ICC ODI Ranking: पाकिस्तान ने दो दिन में ही गंवाया नंबर 1 का ताज, बाबर आजम की टीम को पछाड़ टॉप पर पहुंची यह टीम 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 08, 2023, 02:12 PM IST

Pakistan ODI Ranking

Pakistan Lost N0. 1 Ranking: आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 पहुंचने की पाकिस्तान की खुशी दो दिन भी नहीं टिक सकी और वनडे रैंकिंग में टॉप का ताज छिन गया है. टीम इंडिया की टेस्ट और टी20 में नंबर 1 की पोजिशन पर बरकरार है. 

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचने की खुशी सिर्फ दो दिन में ही खत्म हो गई. पांचवें वनडे में न्यूजीलैंड (Pak Vs NZ) ने पाकिस्तान की टीम को हराया और इस हार के साथ बाबर आजम की टीम का क्लीन स्वीप के साथ वनडे में टॉप रैंकिंग पर पहुंचने का सपना भी टूट गया. ऑस्ट्रेलिया फिर से वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में टॉप पर पहुंच गई है. हालांकि 4-1 से सीरीज जीतने का फायदा पाकिस्तान को आईसीसी रैंकिंग में मिला है. पाकिस्तान अब वनडे रैंकिंग में तीसरे पायदान पर खिसक गई है.   

न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार ने तोड़ा पाकिस्तान का सपना 
पिछले हफ्ते पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड (Pak Vs NZ) को चौथे वनडे मैच में 102 रन से हराया था. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान को रैंकिंग में फायदा हुआ था और वह टॉप पर पहुंच गई थी. हालांकि इस रैंकिंग को बरकरार रखने के लिए जरूरी था कि पांचवें और आखिरी मुकाबले में भी पाकिस्तान जीते. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को 47 रन से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ पाकिस्तान की टीम वनडे रैंकिंग में तीसरे पायदान पर खिसक गई है. इस हार के साथ ही पाकिस्तान का क्लीन स्वीप का सपना और वनडे रैंकिंग में टॉप पर रहने की उम्मीद दोनों को करारा झटका लगा है.

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ छक्के लगाने में तोड़ा केएल राहुल का रिकॉर्ड, खतरे में दिख रहा धोनी का रिकॉर्ड  

ऑस्ट्रेलिया पहुंची नंबर 1 पर, भारत है दूसरे नंबर पर
नंबर 1 की रैंकिंग हासिल कर भारत को पीछे छोड़ने का पाकिस्तान का सपना 2 ही दिन में टूट गया. अब पाकिस्तान वनडे रैंकिंग में भी भारत से पीछे है और तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. पहले नंबर पर 113 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया है. दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है लेकिन भारत को फिलहाल कोई वनडे सीरीज नहीं खेलनी है तो वर्ल्ड कप 2023 से पहले टॉप रैंकिंग पर पहुंचना मुश्किल होगा. इस साल वर्ल्ड कप भी है तो बेहतर रैंकिंग का फायदा टीमों को आत्मविश्वास और मनोबल के लिहाज से होगा.

यह भी पढ़ें: IPL पर मंडराया आसमानी खतरा, 'मोका' की वजह से KKR और PBKS का टूटेगा प्लेऑफ में पहुंचने का सपना? 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.