World Cup 2023 Semifinal Scenario: क्या पाकिस्तान की टीम अभी भी सेमीफाइनल में जगह बना पाएगी? जानें क्या कहते हैं समीकरण

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 31, 2023, 09:00 PM IST

pakistan qualification scenario for world cup 2023 semifinal babar azam shaheen afridi pak vs ban

World Cup 2023 Semifinal Scenario: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान इस तरह अभी भी क्वालीफाई कर सकती है.

डीएनए हिंदी: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर अपनी तीसरी जीत अच्छे नेट-रनरेट से दर्ज कर ली है. इसके बाद पाकिस्तान की वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. लेकिन ये आसाना नहीं होगा, क्योंकि दूसरी टीमों के नतीजे भी मायने रखेंगे. पाकिस्तान को अब अपने दोनों मैचों में बड़े अंतराल से जीत हासिल करनी होगी. आइए जानते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल में क्वालीफाई करनी की राह कैसी होगी और इसके क्या समीकरण हैं.

यह भी पढ़ें- सेमीफाइनल से अभी भी बाहर हो सकते हैं न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2023 में अपने बचे दो मुकाबले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. ऐसे में टीम के लिए बड़े अंतराल से जीतना काफी मुश्किल होने वाला है. लेकिन अगर टीम को अपनी जगह सेमीफाइनल में बनानी है, तो ऐसा करना ही होगा. टीम ने अपने 7 मैचों में 3 जीत हासिल कर ली है. टीम को नीदरलैंड्स, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिली है. जबकि टीम को भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा. 

यहां देखें पूरा समीकरण

पाकिस्तान टीम की बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद थोड़ी बहुत उम्मीदें अभी भी क्वालीफाई करने की बची हुई हैं. दरअसल, टीम को क्वालीफाई करने के लिए न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ बड़े अंतराल से मैच जीतना होगा और अपना नेट रन-रेट अच्छा करना होगा. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के मुकाबलों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. अगर पाकिस्तान अपने बचे हुए मैच जीत जाती है और 10 अंकों पर खत्म करती है. वहीं साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में से एक भी टीम पांच जीत के साथ खत्म करती है, तो चौथे स्थान के लिए नेट रन-रेट पर फैसला किया जाएगा, जिससे पाकिस्तान भी क्वालीफाई कर सकती है. हालांकि सेमीफाइनल की रेस काफी पेचीदा होने वाली है. 

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के नतीजे करेंगे निर्भर

ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप की अंक तालिका में इस समय चौथे पायदान पर है. जबकि श्रीलंका छठे स्थान पर है. कंगारूओं को अपने बचे तीन मैच इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेलने हैं. वहीं श्रीलंका को नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से खेलने हैं. ऐसे में कोई चमत्कार ही पाकिस्तान को क्वालीफाई करवा सकता है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को हराना बांग्लादेश और अफगानिस्तान के लिए आसान नहीं होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.