डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) में अब सेमीफाइनल की तस्वीर धीरे-धीरे साफ होती जा रही है. पाकिस्तान ने सुपर-12 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 33 रनों से हरा दिया है. इस नतीजे के बाद से सेमीफाइनल की जंग और भी रोमांचक हो गई है. हालांकि बाबर आजम की टीम के लिए आगे का रास्ता इतना आसान नहीं है और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भाग्य और परिस्थितियों पर बहुत कुछ निर्भर करेगा. आइए समझते हैं कि पाकिस्तान कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकता है.
Points Table पर अभी ऐसी है स्थिति
वर्ल्ड कप 2022 के प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो अभी भारत 6 अंकों के साथ टॉप पर है. भारत का अगला मुकाबला जिम्बाब्वे के साथ है. टीम इंडिया अगर यह मैच जीतती है तो 8 अंकों के साथ टॉप पर रहेगी और सेमीफाइनल में पहुंचेगी. अगर यह मैच रद्द होता है और प्वाइंट्स बंटते है, तो भी भी टीम इंडिया के 7 प्वाइंट होंगे और वह सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार रहेगी. भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना अब लगभग तय है. दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है जिसके 5 अंक हैं और तीसरे नंबर पर पाकिस्तान है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराया, रोमांचक हुई सेमीफाइनल की जंग! देखें लेटेस्ट अंक तालिका
पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं समझें
पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बहुत से अगर-मगर के बाद बनती है, तो समझें यह पूरा गणित.
पाकिस्तान अगला मुकाबला बांग्लादेश से जीतती है तो उसके 6 प्वाइंट बनेंगे लेकिन अगर भारत भी जिम्बाब्वे से जीत जाती है और साउथ अफ्रीका नीदरलैंड्स को हरा देती है तो दोनों टीमों के क्रमश: 8 और 7 प्वाइंट्स हो जाएंगे. ऐसे में पाकिस्तान के लिए रास्ते पूरी तरह से बंद हैं.
दूसरी स्थिति है कि पाकिस्तान बांग्लादेश से जीत जाए और भारत और साउथ अफ्रीका दोनों अपने अगले मुकाबले हार जाएं या फिर दोनों ही टीमों में से कोई एक अपना मैच हार जाए. दोनों टीमें मैच हारती है तो भारत के 6 ही अंक रहेंगे और साउथ अफ्रीका के 5 ही अंक रहेंगे. ऐसे में भारत और पाकिस्तान दोनों के 6 अंक होंगे. इसी स्थिति में साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगी. भारत अगर मैच जीतती है और साउथ अफ्रीका हार जाती है तो प्वाइंट्स टेबल पर 8 अंकों के साथ टीम इंडिया टॉप पर रहेगी और सेमीफाइनल में जगह बना लेगी. साउथ अफ्रीका हारकर 5 अंकों के साथ बाहर हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को चटाई धूल, जैसे-तैसे सेमीफाइनल की उम्मीद कायम
तीसरी स्थिति है कि अगर पाकिस्तान अपना अगला मुकाबला जीत जाती है लेकिन बारिश की वजह से साउथ अफ्रीका अगला मैच न खेल पाए तो दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट ही मिलेगा. ऐसे में अगर पाकिस्तान का रन रेट साउथ अफ्रीका से बेहतर हुआ तो वह भारत के साथ फाइनल में प्रवेश कर सकती है. हालांकि इतना तो तय है कि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अभी सिर्फ जीत ही नहीं चाहिए बल्कि दूसरी टीमें कैसा खेल रही हैं इस पर भी बहुत कुछ निर्भर करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.