World Cup 2023: लगातार पीट रहा है पाकिस्तान, लेकिन उपकप्तान को है चमत्कार पर भरोसा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 26, 2023, 07:04 PM IST

Shadab Khan

PAK vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान ने कहा- अब हमारा जीत का सिलसिला शुरू होगा.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान वर्ल्डकप 2023 में लगातार तीन हार से सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने के कगार पर खड़ा है. यहां से पाक टीम एक मैच भी हारती है, तो उनके लिए आगे दरवाजे लगभग बंद हो जाएंगे. पाकिस्तान को कल चेन्नई में धमाकेदार फॉर्म में चल रहे साउथ अफ्रीका से भिड़ना है. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान ने कहा, "हमें चमत्कार पर भरोसा है." हालांकि पाकिस्तान को फिलहाल चमत्कार की नहीं, मैदान पर अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है. उनके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुले हुए हैं. अगर पाकिस्तान की टीम अपने बचे हुए चारों मैच जीत लेती है, तो वे सेमीफाइनल के मजबूत दावेदार बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड वर्ल्डकप से बाहर? इस टीम की खुली किस्मत

शादाब ने और क्या कहा?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो वाले मैच से पहले शादाब ने कहा, "हम पहले भी इस तरह के सिचुएशन से बाहर निकले हैं. हमें उम्मीद है कि सेमीफाइनल में पहुचेंगे. हमारे लिए अब 'करो या मरो' का समय है. हमारा जीत का सिलसिला कल से शुरू होगा."

चमत्कार वाले बयान के बाद बुरी तरह से ट्रोल हुए शादाब

पाकिस्तानी उपकप्तान चमत्कार वाले बयान के बाद बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं. 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा - जिंदगी पर दूसरों के सहारे रहना.

 

पिछले साल टी20 वर्ल्डकप में चमत्कार के सहारे फाइनल में पहुंचा था पाकिस्तान

ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 2022 टी20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान को भारत और जिम्बाब्वे के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसा लग रहा था कि टीम लीग स्टेज से बाहर हो जाएगी. लेकिन टूर्नामेंट के आखिरी क्षणों में नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया. जिससे पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के दरवाजे खुल गए थे. इसके बाद टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

cricket world cup 2023 PAK VS SA वर्ल्डकप 2023 Shadab Khan