बांग्लादेश ने रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदकर इतिहास रच दिया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली जीत रही. मुकाबले के पांचवें दिन (25 अगस्त) नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी वाली टीम को 30 रन का मामूली टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने बगैर विकेट गंवाए हासिल कर लिया. बांग्लादेश की इस ऐतिहासिक जीत के दौरान दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने गजब का रिकॉर्ड बनाया है.
इस मामले में शाकिब बने नंबर-1
रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ शाकिब ने 5 विकेट चटकाए. उन्हें पहली पारी में 2 सफलताएं मिली थीं. वहीं दूसरी पारी में शाकिब ने 3 विकेट झटककर पाकिस्तान को 146 पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई. शाकिब ने जैसे ही अब्दुल्लाह शफीक का विकेट चटकाया, उनके नाम एक अद्भुत उपलब्धि दर्ज हो गई. शाकिब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर बन गए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर डेनियल विटोरी को पछाड़ा.
डेनियल विटोरी ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 442 मैचों में कुल 705 विकेट हासिल किए थे. वहीं शाकिब के नाम सभी फॉर्मेट के 444 मैचों में 707 विकेट दर्ज हो गए हैं. विटोरी और शाकिब के अलावा दूसरा कोई बाएं हाथ का स्पिनर 700 विकेट नहीं हासिल कर पाया है. इन दोनों के बाद भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नंबर आता है, जिन्होंने सभी फॉर्मेट में कुल 568 विकेट झटके हैं. हालांकि जडेजा ने इनसे लगभग 100 मैच कम खेले हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर्स
- शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 707 विकेट
- डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड)- 705 विकेट
- रवींद्र जडेजा (भारत)- 568 विकेट
- रंगना हेराथ (श्रीलंका)- 525 विकेट
- सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)- 440 विकेट
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी टीम अपने घर में शर्मसार, बांग्लादेश ने 10 विकेट से धोया; टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.