T20 WC 2022: सदमें में है पाकिस्तान, टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को नहीं पड़ रहा चैन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 05, 2022, 06:30 PM IST

Shan Masood

Shan Masood On PAK vs BAN Match: पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद न के बराबर है लेकिन शान मसूद को लगता है कि टीम वापसी कर सकती है.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान को करो या मरो मुकाबले में रविवार को बांग्लादेश (PAK vs BAN) के खिलाफ अपने ग्रुप का आखिरी मुकाबला खेलना है. इस मैच में जीतकर भी पाकिस्तान वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से बाहर हो सकती है अगर दक्षिण अफ्रीका और भारत अपना अपना मैच जीत लेती हैं. ऐसे में पाकिस्तान टीम की निंद उड़ चुकी है और वो बेहतर खेलने के साथ साथ दूसरी टीमों की हार की दुआ भी कर रही है. पाकिस्तान के लिए इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले शान मसूद (Shan Masood) ने इस बारे में मीडिया से बात की और बताया कि कैसे टीम अगले मुकाबलों को लेकर सोच रही है और क्या रणनीति रहने वाली है. 

अगर बारिश के कारण धुल गया IND vs ZIM मैच तो कैसे होगी भारत की सेमीफाइन में एंट्री

मसूद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हार हमारे लिए महंगा साबित हुआ क्योंकि हम अभी भी टॉप दो स्थान पर नहीं हैं. लेकिन हमने उम्मीद नहीं खोई है. जीवन हमें सबक सिखाता है और यह उनमें से एक था. जिस तरह से इसने टीम को प्रभावित किया, उनकी नींद उड़ गई, उनका मनोबल गिर गया और उन असफलताओं के बाद हमने कैसे वापसी की, हमने अपने खेल दिखाया दिखाया और यह एक बड़ी बात है. असफलता से बाहर आने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप अपनी गलतियों से सीखें. अगर हम इसे संतुलित दृष्टिकोण से देखें, तो हम देखते हैं कि टीम ने जिम्बाब्वे से हार के बाद से अच्छी वापसी की है."

'साउथ अफ्रीका को हराने के बाद बढ़ा है टीम का मनोबल'

ग्रुप 2 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान आगे जा सकता है, अगर भारत रविवार को आखिरी लीग मैच में जिम्बाब्वे से हार जाता है तो. अगर दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड के खिलाफ अपना मुकाबला हार जाए या मैच वाशआउट हो जाता है तो वे भी रनरेट की रेश में शामिल हो जाएंगे. मसूद ने कहा कि जिस तरह से 43-4 के बाद पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 185 का स्कोर खड़ा किया और 33 रन से जीत हासिल की, यह टीम के मनोबल को बढ़ाता है. 

Happy Birthday Virat: T20 World Cup में खेली गई Virat Kohli की 5 सबसे यादगार पारियां

मसूद ने आगे कहा,"हम बांग्लादेश के खिलाफ दो अंक लेने पर ध्यान केंद्रित करेंगे और यह हमारे हाथ में है." आपको बता दें कि पाकिस्तान अगले दौर में तभी पहुंचेगी, अगर वो अगला मैच बांग्लादेश से जीत जाए और भारत- दक्षिण अफ्रीका में से कोई टीम अपना मैच बड़े अंतर से हार जाए. ग्रुप 2 में शामिल सभी 6 टीमें अपने ग्रुप का आखिरी मुकाबला रविवार को खेलने उतरेंगी. सबसे पहले एडिलेड में साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स आमने-सामने होंगी, उसके बाद पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से होगा. आखिरी मुकाबला भारत और जिम्बाब्वे के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.