Pakistan Vs England Test: अपने ही घर में बेइज्जत हुए बाबर आजम, फैंस ने कह दी ऐसी बात कि मुंह छुपाते निकले 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 12, 2022, 12:34 PM IST

Pak Vs Eng 2nd tst Babar Azam 

Pak Vs Eng Babar Azam Video: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का वक्त अच्छा नहीं चल रहा है. मुल्तान टेस्ट में अपने ही देश के फैंस ने जमकर ट्रोल किया है.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan Vs England 2nd Test) के बीच दूसरे टेस्ट में कप्तान बाबर आजम कुछ खास नहीं कर पाए. टीम भी टेस्ट मैच हारने के कगार पर है और जाहिर सी बात है कि फैंस की सबसे ज्यादा नाराजगी कप्तान को ही झेलनी पड़ रही है. दूसरी पारी में वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए और इससे काफी निराश नजर आ रहे थे. इसके बाद जब वह मैदान से लौट रहे थे तो स्टेडियम में मौजूद कुछ फैंस ने उन पर बेहद तल्ख टिप्पणियां कीं. 

फैंस के मजाक उड़ाने का वीडियो वायरल 
दरअसल कुछ फैंस को उनको देखकर जिम्बाबर...चिल्लाने लगा. फैंस मजाक उड़ाते हुए कह रहे थे कि मानो बाबर आजम सिर्फ कमजोर टीमों के खिलाफ ही रन बना सकते हैं. हालांकि पिछले टेस्ट में पाक कप्तान ने शतक भी लगाया था. इस मैच में दूसरी पारी में उनके 1 रन पर आउट हो जाने की वजह से फैंस काफी निराश थे. 

बाबर आजम भी नजरें बचाकर मुंह छिपाकर जाते दिखे और वह बेहद उदास लग रहे थे. मैच की बात करें तो पाकिस्तानी टीम हार के कगार पर है और इंग्लैंड की टीम इस टेस्ट को जीतने के साथ ही सीरीज पर भी कब्जा जमा लेगी. 

यह भी पढ़ें: जैक लीच के सामने नतमस्तक हुई पाकिस्तान, पहली पारी में 202 रन पर ढेर

गेंदबाजों की मेहनत पर पाक बल्लेबाजों ने फेरा पानी 
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने पहले दिन अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन पाक बल्लेबाजों ने उस पर पानी फेर दिया. पाकिस्तान ने पहली पारी में आखिरी 7 विकेट महज 60 रन जोड़कर गंवा दिए थे जिससे इंग्लैंड ने 79 रन की बढ़त हासिल कर ली. दूसरी पारी में भी लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने गलतियों से कुछ नहीं सीखा और इंग्लैंड के गेंदबाज दबाव बनाने में कामयाब रहे. पाकिस्तान की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही और कुल 83 रन पर तीन विकेट गिर गए थे. हालांकि इमाम उल हक (60) और सउद शकील (54*) ने चौथे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी की लेकिन इमाम के आउट होने के बाद अब हार तय लग रही है.  

यह भी पढ़ें: बैट-पैड लगाने के बाद भी उड़ गईं गिल्लियां, देखें एंडरसन की सबसे खतरनाक गेंद!

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.