Pakistan Vs England 2nd Test: वीरेंद्र सहवाग ने जिस बॉलर को खूब रुलाया, आज उसी ने इंग्लैंड के खिलाफ ढाया कहर 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 09, 2022, 06:50 PM IST

Pak Vs Eng Test Abrar Ahmed 

Pak Vs Eng Test Abrar Ahmed: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट में स्टार बनकर उभरे हैं अबरार अहमद. यह खिलाड़ी कभी सहवाग की वजह से खूब रोया था.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan Vs England 2nd Test) के बीच दूसरा टेस्ट मुल्तान में खेला जा रहा है. मुल्तान के इस ग्राउंड पर आज डेब्यू करने वाले लेग स्पिनर अबरार अहमद की खूब चर्चा हो रही है जिन्होंने पहली पारी में 7 विकेट चटकाए. मुल्तान के जिक्र के साथ क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का नाम भी आता है जिन्होंन टेस्ट क्रिकेट में यहां यादगार 309 रनों की पारी खेली थी. शायद आपको यकीन न हो कि वीरेंद्र सहवाग ने अबरार अहमद को खूब रुलाया था और आज उसी मैदान पर मानो वह बदला लेने के मूड में उतरे. 

बचपन में सहवाग की पारी देखकर खूब रोए थे अबरार
वीरेंद्र सहवाग ने 375 गेंदों में 309 रन की पारी साल 2004 में खेली थी. अपनी इस पारी में उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक की खूब धुनाई की थी. उस वक्त अबरार की उम्र सिर्फ 6 साल थी लेकिन वह स्पिनर बनने का सपना देखते थे.

सकलैन मुश्ताक की ऐसी धुनाई देखकर अबरार अहमद बहुत परेशान हो गए थे और रोने लगे थे. हालांकि आज ऐसा वक्त है कि उन्होंने मुल्तान में ही अपना डेब्यू किया और डेब्यू मैच में भी 7 विकेट चटकाकर छा गए हैं. 

यह भी पढ़ें: सम्मान बचाने के लिए लड़ेगी टीम इंडिया, यहां ले सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ  

Pakistan Vs England Multan Test Day 1 Scorecard
जिस मैदान पर एक भारतीय की पारी देखकर अबरार खूब रोए थे आज उसी मुल्तान के मैदान पर उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया है. उन्होंने पारी के शुरुआती 7 विकेट चटकाए हैं. अबरार ने जैक क्राउली (19), बेन डकेट (63), ओली पोप (60), जो रूट (8), हैरी ब्रूक्स (9), बेन स्टोक्स (30) और विल जैक्स (31) को भी आउट किया. उन्होंने मैच में 114 रन देकर 7 विकेट झटके, जबकि 3 विकेट जाहिद महमूद के नाम रहे. इंग्लैंड की पहली पारी 281 रनों पर सिमटी. पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान के दोनों ओपनर अब्दुल्ला शफीक (14) और इमाम उल हक (0) पर आउट होकर गर लौट चुके हैं.  

यह भी पढ़ें: चुनाव जीतने पर रिवाबा को रवींद्र जडेजा ने दी बधाई, एमएलए पत्नी से की खास मांग 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.