PAK vs ENG: Multan Test में भी पाकिस्तान को मिलेगी हार! मैच विनर खिलाड़ी हुआ पूरी सीरीज से बाहर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 06, 2022, 05:23 PM IST

pakistan vs england multan test haris rauf ruled out of pak vs eng test series 2022 babar azam ben stokes

PAK vs ENG Multan Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में 8 दिसंबर खेला जाएगा.

डीएनए हिंदी: रावलपिंडी टेस्ट (PAK vs ENG Rawalpindi Test) में हार झेलने वाली पाकिस्तान टीम की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. टीम को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान टेस्ट टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) दाईं जांघ में के खिंचाव की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बची टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने बुधवार को यह जानकारी दी. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन ही रऊफ फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. 

मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान की हार से भारत पहुंचेगा फाइनल में, समझें पूरा समीकरण

पूरी सीरीज से बाहर हुए हारिस रऊफ

29 वर्षीय तेज गेंदबाज का एमआरआई स्कैन कराया गया. पीसीबी ने एक बयान में कहा, "स्कैन के रिजल्ट और फिर पीसीबी के मेडिकल स्टाफ टेस्ट के बाद पचा चला कि रऊफ के खिंचाव आया है." हारिस अब लाहौर जाएंगे जहां वह राष्ट्रीय हाई परफोर्मेंस सेंटर में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे. इंग्लैंड ने सोमवार को रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में 74 रन से जीत दर्ज की थी. दूसरा टेस्ट मुल्तान में नौ दिसंबर से जबकि तीसरा टेस्ट कराची में 17 दिसंबर से खेला जाएगा. इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन भी घुटने की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. 

दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया को एक और झटका, मैच विनर ऑलराउंडर चोटिल 

पहले टेस्ट के पहली पारी में हारिस रऊफ ने चोटिल होने से पहले 13 ओवर की गेंदबाजी की थी. उन्होंने 13 ओवर में 78 रन दिए थे और 1 विकेट भी चटकाया था. हालांकि हारिस रऊफ की जगह टीम में किसको शामिल किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है. 

PAK vs ENG Test सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, अजहर अली, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, नसीम शाह, मोहम्मद अली, जाहिद महमूद, शान मसूद, सरफराज अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नौमान अली, फहीम अशरफ और अबरार अहमद.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Multan Test PAK vs ENG test haris rauf babar azam ben stokes latest cricket news