PAK vs ENG 1st Test: गेंद चमकाने के लिए Joe Root ने निकाला देसी जुगाड़, वीडियो देख सिर पकड़ लेंगे आप

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Dec 03, 2022, 03:48 PM IST

pakistan vs england rawalpindi test joe root shining ball with zack leach babar azam pak vs eng 1st test news

क्रिकेट में गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल को बैन कर दिया गया है ऐसे में जो रूट ने गेंद चमकाने के लिए ये काम कर दिया. देखें वीडियो...

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच रावलपिंडी (Rawalpindi Test) में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पहले ही दिन कई ऐतिहासिल पल देखने को मिले. इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों ने शतक जड़ा तो अंग्रेजों ने क्रिकेट इतिहास में नया पन्ना लिख दिया. वह टेस्ट के पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम भी बन गई. चार शतक के बावजूद टीम 657 रन ही बना सकी. इसके बाद पाकिस्तानी ओपनर्स ने भी शानदार शुरुआत की और टीम के लिए दोहरा शतकीय साझेदारी की. तीसरे दिन के पहले सत्र में जब जैक लीच (Zack Leach) ने अपना ओवर पूरा किया तो जो रूट (Joe Root) ने मैदान पर ही कुछ ऐसी हरकत कर दी, जिसका वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. 

पाकिस्तान की टीम 2 विकेट खोकर 249 रन बना चुकी थी. क्रीज पर कप्तान बाबर आजम के साथ अजहर अली मौजूद थे. लीच ने अपना ओवर पूरा किया तो ऑली रॉबिंसन को गेंदबाजी के लिए लाया गया. उससे पहले रूट ने गेंद को चमकाने के लिए जैक लीच के सिर से पसीना लिया और गेंद को चमकाया.

जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. आपको बता दें कि COVID-19 की वजह से सलाइवा यानी लार को गेंद पर लगाने से प्रतिबंधित किया गया था. कोविड के बाद इसे क्रिकेट की नियमों में शामिल कर दिया गया. हालांकि फैंस इस वीडियों देखने के बाद अलग अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Babar Azam ने इस साल बना डाले 2 हजार से ज्यादा रन, टॉप 10 में भी नहीं विराट-रोहित

आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम 17 साल पाकिस्तान टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आई है. रावलपिंडी टेस्ट के पहले ही दिन उन्होंने 506 रन बनाकर इतिहास रच दिया. पहली पारी में इंग्लैंड ने 657 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली, हेरी ब्रुक, ऑली पॉप और बेन डकेट ने शतक जमाए. पाकिस्तान भी इस टेस्ट में पीछे नहीं रही है और दोनों ओपनर्स सहित कप्तान बाबर आजम ने शतक जड़ दिया. इस मैच में अभी तक 7 शतक लग चुके हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.