Pak vs Eng T20: आसान कैच को मुश्किल कैसे बनाते हैं, पाकिस्तानी फील्डर से जानें, देखें तस्वीरें

विवेक कुमार सिंह | Updated:Sep 24, 2022, 02:35 PM IST

PAK vs ENG 3rd T20I 

Pak vs Eng 3rd T20I: काराची में खेले गए तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 63 रन से करारी शिकस्त दी.

डीएनए हिंदी: शुक्रवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला खेला गया. अंग्रेजों ने 63 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 221 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 158 रन बना सकी. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सात मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. हैरी ब्रुक को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

श्रीसंत के कैच ने बदल दी थी टीम इंडिया की किस्मत, आज ही के दिन हुआ था वो करिश्मा

इस मुकाबले में पाकिस्तानी फील्डर एक बार फिर से हंसी के पात्र बनते दिखे. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. पारी के तीसरे ओवर में ही मोहम्मद हसनैन की पहली ही गेंद पर फीलिप साल्ट गेंद को हवा में खेल बैठे. कैच के लिए एक बार फिर गेंदबाज के साथ मोहम्मद नवाज आपस में भिड़ गए. हालांकि नवाज ने कोई गलती नहीं की और टकराने के बाद भी कैच नहीं छोड़ा. 

जिसके बाद एक बार फिर से पाकिस्तानी खिलाड़ी ट्रोल होने लगे. किसी ने कहा की हर कैच में उन्हें पैसा दिखाई देता है इसलिए सब दौड़ पड़ते हैं तो एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तानी फील्डर आसान कैच को भी मुश्किल बनाना जानते हैं. 

इस मैच में बेन डकेट और हैरी ब्रुक ने शानदार बल्लेबाजी की और पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए टीम को 220 के पार पहुंचाया. डकेट 42 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 70 रन बनाकर नाबाजद रहे तो ब्रुक ने 35 गेंद में 8 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 81 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के दोनों ओपनर सस्ते में निपट गए और टीम को 63 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

PAk vs ENg t20 pak vs eng babar azam Mohammad Nawaz latest cricket news