PAK vs ENG: जिस पिच पर बने 1768 रन, Babar Azam ने उसे ही बताया हार की वजह, बात सुनकर माथा पीट लेंगे

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Dec 06, 2022, 10:18 AM IST

pakistan vs england test babar azam revels reason behind loosing rawalpindi test ben stokes  pak vs eng

PAK vs ENG Rawalpindi Test: रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान को 74 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस पिच पर 7 शतक और 5 अर्धशतक लगे.

डीएनए हिंदी: रावलपिंडी टेस्ट (Rawalpindi Test) में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में इंग्लैंड ने 74 रन से जीत दर्ज की. एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच ड्रॉ हो जाएगा लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड की रणनीति के आगे पाकिस्तान पस्त नजर आई. पहले उन्होंने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाकर पारी घोषित की और फिर पाकिस्तान को 268 रन पर ढेर कर दिया. इसस पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 657 रन बनाए थे तो पाकिस्तान की टीम 579 रन ही बना सकी थी. 

पहले वनडे में हार के बाद टीम इंडिया की ICC ने भी लगाई क्लास, सभी खिलाड़ियों को दी सजा  

मैच के बाद जहां बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने भी बोला कि वो मैच को ड्रॉ खेलना चाहते थे लेकिन टीम जीतने के लिए बेताब थी. हालांकि बाबर आजम (Babar Azam) की बात सुनकर क्रिकेट जगत हैरान है. जिस पिच पर 1700 से ज्यादा रन बने उसी पिच को बाबर ने हार का कारण बता दिया. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस में पाकिस्तान के कप्तान ने कहा, "हमनें उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, जितना कर सकते थे. दूसरी पारी में सुनहरा मौका था, लेकिन सत्र दर सत्र हमने विकेट गंवाएं. हमारा गेंदबाजी ग्रुप यंग है. दुर्भाग्य से हारिस पहली पारी चोटिल हो गए. सारा श्रेय उन गेंदबाजों को जाता है जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और हारिस के बिना कोशिश की. 

इंग्लैंड की रन रेट से पाकिस्तान की बढ़ीं मुश्किलें

उन्होंने आगे कहा, "हम अपनी योजनाओं पर टिके रहने की कोशिश करते हैं. मुश्किल तब होती है जब विरोधी टीम 7 रन प्रति ओवर से रन बनाने लगती है. हमें दूसरी पारी में मौका मिला था. लेकिन हम साझेदारी नहीं कर पाए. हमारी बल्लेबाजी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.गेंदबाजी भी बहुत अच्छी रही." रावलपिंडी टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 6.5 की रन रेट से स्कोर किया. दूसरी पारी में तो इंग्लैंड के बल्लेबाज और आक्रामक हो गए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.