डीएनए हिंदी: जिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को पिछले दो साल से परेशान किया है उन्हीं गेंदबाजों की इंग्लैंड ने टेस्ट से लेकर टी20 तक कुटाई की है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले इंग्लैंड की टीम 7 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंची और 4-3 से सीरीज जीत ली. उस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी थे जो मुख्य टीम का हिस्सा भी नहीं होते. फाइनल में पाकिस्तान को ही मात देकर इंग्लैंड ने विश्व कप जीता था. 17 साल के बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने आई इंग्लैंड (PAK vs ENG Test) की टीम ने टेस्ट में भी कमाल का प्रदर्शन किया.
क्या RCB से फाफ डूप्सेसी का टूट गया है नाता? इस फ्रेंचाइजी के साथ खेलेंगे टी-20 लीग
पहले टेस्ट के पहले ही दिन पाकिस्तानी गेंदबाज धारासाई हो गए. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 4 शतक ठोककर इतिहास रच दिया. क्रिकेट इतिहास में पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाली इंग्लैंड की टीम ने 75 ओवर की बल्लेबाजी की और 506 रन ठोक दिए. सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि ज्यादातर बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर रहे. बेन स्टोक्स का स्ट्राइक रेट तो 200 से भी ऊपर का रहा. लेकिन इन्हीं गेंदबाजों ने पिछले दो साल से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर रखा है.
2017 में 158 पर ढेर हो गई थी टीम इंडिया
साल 2017 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत के सामने 339 रन का लक्ष्य रखा और उनके गेंदबाजों ने विराट कोहली एंड कपनी को सिर्फ 158 रन पर ही ढेर कर दिया. मोहम्मद आमीर और हसन अली ने 3-3 विकेट झटके तो शादाब खान ने दो और जुनैद खान ने एक विकेट चटकाया. पाकिस्तानी गेंदबाजों के शानदान प्रदर्शन के दम पर उन्होंने 180 रन से भारत को हराया. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले ही मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा.
दुबई में भी मिली थी 10 विकेट से हार
दुबई में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती नजर आई और 20 ओवर में कोहली के एकमात्र अर्धशतक की बदौलत 151 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया. टी20 में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ये सबसे बड़ी जीत थी. इसके बाद एशिया कप के पहले मैच में भले ही पाकिस्तान को हार मिली हो लेकिन उस मैच में भी इन गेंदबाजों ने काफी परेशान किया.
एशिया कप में भी गेंदबाजों ने किया परेशान
एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम मुश्किल से इस लक्ष्य का हासिल कर पाई. उन्होंने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर 5 विकेट गंवाने के बाद जीत हासिल की. एशिया कप में ही पाकिस्तान का सामना भारत से दूसरी बार हुआ और इस बार जीत पाकिस्तान ने अपने नाम की. भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बना दिए. लेकिन स्कोरकार्ड देखने के बाद पता चलेगा कि कोहली के अलावा और कई भी बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने ज्यादा दरे टिक नहीं सका. पाकिस्तान ने 1 गेंद पर ही जीत हासिल कर ली.
मेलबर्न में मुश्किल से मिली थी जीत
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में एक बार फिर से दोनों टीमें आमने-सामने हुईं. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में खराब शुरुआत के बाद 159 रन बना दिए. भारत की शुरुआत पाकिस्तानी गेंदबाजों ने फिर से खराब कर दी. उस मैच में भारतीय टीम की जीत मुश्किल हो गई थी लेकिन विराट कोहली की अविश्वसनीय पारी ने मैच जीता दिया. क्या पाकिस्तानी गेंदबाज सिर्फ भारत के खिलाफ ही खतरनाक हो जाते हैं. वर्ल्डकप में भी इन गेंदबाजों के खिलाफ ही जिम्बाब्वे ने जीत हासिल की थी और बांग्लादेश ने कड़ी टक्कर दी थी.
अंग्रेजों ने जमकर की कुटाई
सवाल ये है कि क्या पाकिस्तानी गेंदबाज भारत के खिलाफ ही खतरनाक हो जाते हैं या हमारे बल्लेबाजों ने उन्हें जरूरत से ज्यादा खतरनाक मान लिया है. जिस हारिस रऊफ और नसीम शाह ने एशिया कप में कहर बरपाई थी उन्हीं के खिलाफ टेस्ट में अंग्रेज बल्लेबाज जमकर रन बरसा रहे हैं. इंग्लैड के एक ही दिन में लगाए चार शतक ही सवाल खड़े नहीं कर रहे बल्कि टी20 सीरीज में हार और फिर न्यूजीलैंड में खेली गई ट्राई सीरीज में इन गेंदबाजों का समान्य प्रदर्शन भी ऐसे सवाल खड़े करता है.
बदलनी होगी बल्लेबाजी शैली
जिस शैली से इंग्लैंड ने पिछले दो-ढाई साल से बल्लेबाजी करना शुरू किया है, वो आज के क्रिकेट की मांग बन गई है. यही वजह है कि वो दोनों फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन बने हैं. भारतीय टीम में वो काबिलियत है, उनके पास ऐसे खिलाड़ी है और ऐसी सुवाधाएं हैं जो बल्लेबाजी शैली को बदल सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में भारतीय टीम भी पाकिस्तान की ही नहीं किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने का दम रखेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.