PAK vs NEP pitch report: नेपाल बनेगा मुल्तान का सुल्तान और पाकिस्तान की निकालेगा हवा, पढ़ें मैच से पहले की 3 बड़ी बातें

| Updated: Aug 30, 2023, 01:30 PM IST

pakistan vs nepal pitch report

Pakistan vs Nepal ODI Pitch report: एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है और पहला मैच पाकिस्तान-नेपाल के बीच खेला जाएगा. इससे पहले पढ़ें मैच से जुड़ी जरूरी बातें.

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 का आगाज होने में अब बस एक दिन का समय बाकी रह गया है. एशिया कप का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्ताने स्टेडियम पर खेला जाएगा. यह मैच दिन में 3 बजे शुरू होगा. क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होगा की पाकिस्तान नेपाल के साथ कोई क्रिकेट मैच खेलेगी. नेपाल के लिए पाकिस्तान को उसी के घर में हराना मुश्किल है. खास कर उस पाकिस्तान की टीम को जिसने स्टार गेंदबाजों और बल्लेबाजों से सजी अफगानिस्तान टीम को श्रीलंका में जाकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में एक भी मुकाबला नहीं जीतने दिया. लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. यहां कब कौनसी कमजोर टीम भी पासा पलट दे कुछ नहीं कहा जा सकता. ऐसा ही एक फैक्टर नेपाल के साथ भी है और इसमें उसकी मदद पाकिस्तान का ही मुल्तान स्टेडियम कर सकता है. आइए जानते हैं आखिर कैसे पाकिस्तान का मुल्तान कर सकता है मेजबान की हालत टाइट और नेपाल को दिला सकता है जीत.

.

क्या कहते हैं मुल्तान  पिच के आकड़े

पाकिस्तान और नेपाल के बीच एशिया कप का पहला मुकाबला जिस स्टेडियम में खेला जाएगा उस मैदान पर अभी तक सिर्फ 10 वनडे मैच ही खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 तो चेज करने वाली टीम ने भी 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है. लेकिन इस बराबरी सी दिखने वाली बात में एक जरूरी बात छिपी है, जो नेपाल के काम आ सकती है. नेपाल अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 आ 280 रन बना लेती है तो उसकी जीत की संभावना बढ़ सकती है. क्योंकि मुल्तान स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का एवरेज स्कोर 254 रनों का है. वहीं बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम इस मैदान पर 206 रनों का एवरेज स्कोर ही बना पाती है.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023: पहले दो मैचों में नहीं खेलेगा भारत का यह स्टार खिलाड़ी, टीम इंडिया को बड़ा झटका!

मुल्तान की पिच के जरूरी आंकड़े

मुल्तान की पिच पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं है, लेकिन इस मैदान पर पाकिस्तान की टीम ने 323 रनों सर्वाधिक स्कोर एक बार खड़ा कर चुकी है. पाकिस्तान ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ ये स्कोर बनाया था. वहीं सबसे कम का टोटल की बात करें तो वो इस मैदान पर 148 रनों का है. जो जिम्बाब्वे ने 2004 में बनाया था, बता दें कि इस मैदान पर अभी तक सबसे बड़ा लक्ष्य 306 रनों का चेज किया गया है. जो पाकिस्तान ने ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 2022 में किया था.

ये भी पढ़ें: Rishabh Pant: एशिया कप के लिए आयोजित ट्रेनिंग कैंप पहुंचे ऋषभ पंत, देखें कैसे की दोस्तों संग मस्ती

बल्लेबाजी को कैसे मिलेगी मदद 

मुल्तान के मैदान पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को अधिक मदद देखने को मिलती है. इसका मुख्य कारण है इस मैदान का छोटा होना जिसकी वजह से बल्लेबाज बड़े शॉट को आसानी से बॉउंड्री के बाहर भेज पाते हैं. लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है तो पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद पहुंचाती है.

भारत-पाकिस्तान महामुकाबले पर टिकी नजर

एशिया कप के फाइनल से भी बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को माना जा रहा है. दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इस मैच इंतजार है. आखिरी बार भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 2022 टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था जहां भारत ने एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था. वहीं अब 2 सितंबर को एक बार एशिया कप में ये दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होनी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.