Pak Vs NZ 1st Test: ईश सोढ़ी की स्पिन गेंद पर चकमा खा गए बाबर आजम, LBW आउट होने का वीडियो वायरल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 30, 2022, 05:37 PM IST

Babar Azam LBW Out Pak Vs NZ 1st Test Highlights

Babar Azam LBW OUT: बाबर आजम को मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में गिने जाते हैं. हालांकि कराची टेस्ट में उनके LBW आउट होने की चर्चा हो रही है.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान की टीम कराची टेस्ट (Pakistan Vs New Zealand Test) में मुश्किल स्थिति में लग रही है. कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ईश सोढ़ी की स्पिन गेंद पर बाबर पूरी तरह से चकमा खा गए और जिसे वह चौका लगाने के अंदाज में खेलना चाहते थे वहां अपनी विकेट दे बैठे. उनके एलबीडब्ल्यू आउट होने के तरीके की काफी चर्चा हो रही है. 

दूसरी पारी में चला स्पिनर ईश सोढ़ी का जलवा 
पाकिस्तान की टीम को परेशान करने में न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी ने शानदार गेंदबाजी की और टी ब्रेक तक पाकिस्तान के 5 खिलाड़ियों को वापस लौटा दिया था. इसमें ओपनर इमाम उल हक और कप्तान बाबर आजम भी शामिल हैं. 

पांचवे दिन के पहले सेशन में ईश सोढ़ी ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से मेजबान बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. बाबर आजम भी उनका शिकार बन गए और गेंद नहीं पढ़ पाए. सोढ़ी की गेंद गिरकर अंदर आई थी और काफी नीचे रही थी. बाबर आजम इसे खेलने में पूरी तरह से चूक गए और गेंद सीधा पैड पर जा लगी थी. पाकिस्तानी कप्तान हक्के-बक्के रह गए और उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करार देने में अंपायर ने कोई गलती नहीं की. 

यह भी पढ़ें: दूसरी पारी में फेल हुए बाबर आजम और आगा सलमान, कराची में फिर मिलेगी शर्मनाक हार?  

Pak Vs NZ Scorecard
मैच की बात की जाए तो पाकिस्तान ने पांचवें दिन इनिंग ब्रेक तक 7 विकेट के नुकसान पर 137 रनों की लीड ले ली है. पाकिस्तान ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाए थे. पहली पारी में कप्तान बाबर आजम और आगा सलमान ने शतक लगाया था. फिर बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड ने शानदार खेल दिखाया और 9 विकेट के नुकसान पर पहली पारी में 612 रन बना डाले थे. पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने शानदार 200 रनों की पारी खेली और नाबाद लौटे.

यह भी पढ़ें: जानलेवा एक्सीडेंट से बचे ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड है सुपरहॉट, अदाओं में उर्वशी रौतेला भी फेल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

PAK vs NZ Test 2022-23 pak vs nz PAK vs NZ Test Series 2022 babar azam ISH SODHI