डीएनए हिंदी: कराची (Karachi Test) में खेले जा रहे पहले टेस्ट (Pak vs NZ 1st Test) के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के स्कोर को पीछे छोड़ दिया है. टॉम लथम (Tom Latham) और डेवॉन कॉनवे (Devon Conwey) की शानदार शतकीय साझेदारी के बाद केन विलियमसन (Kane Williamson) ने भी शतक जड़ दिया है. विलियमसन के यह टेस्ट करियर का 25 शतक है. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के 438 रन के जवाब में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 440 रन बना लिए हैं और उनके 4 बल्लेबाज अभी भी सुरक्षित हैं. विलियमसन 105 रन बनाकर नाबाद हैं.
BBL 12: Ben Dwarshuis ने Melbourne Renegades के खिलाफ बरपाया कहर, 7 बल्लेबाज पार नहीं कर सके दहाई का आंकड़ा
केन विलियमसन के यह टेस्ट करियर का 25वां शतक है. उन्होंने इससे पहले 24वां शतक 724 दिन पहले पाकिस्तान के खिलाफ ही लगाया था. पाकिस्तान में विलियमसन का यह पहला शतक है जबकि कुल 5 शतक वह ग्रीन आर्मी के खिलाफ जड़ चुके हैं. विलियमसन ने अब 25 शतक के अलावा 4 दोहरे शतक और 33 अर्धशतकीय पारी भी खेली है. विलियमसन 89 टेस्ट की 155 पारियों में 7473 रन बना चुके हैं. टेस्ट में उनका औसत 50 से ऊपर है. विलियमसन की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को बराबरी की टक्कर दी है.
विलियमसन के आगे नतमस्तक पाक गेंदबाज
इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे. बाबर आजम ने 161 रन की पारी खेली थी तो आगा सलमान ने भी शतकीय पारी खेली थी. चार साल बाद टेस्ट में वापसी कर रहे पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने 86 रन की पारी खेली थी. न्यूजीलैंड के ओपनर्स ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और 186 रन की साझेदारी कर डाली. डेवॉन कॉनवे अपने शतक से चूक गए लेकिन टॉम लेथम ने शतक पूरा किया. दोनों के आउट होने के बाद केन विलियसमन ने एक छोर अब तक संभाले रखा है जबकि हेनरी निकल्स 22, डेरिल मिचेल 42, टॉम ब्लडेल 47 और माइकल ब्रेसवेल 5 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. ईश सोढ़ी विलियमसन का 1 रन बनाकर साथ निभा रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.