डीएनए हिंदी: इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज (Test Cricket) में करारी हार के बाद अब पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन (World Test Champion) न्यूजीलैंड की मेजबानी करने के लिए तैयार है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा उतल-पुथल देखने को मिला था.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) की जगह नजम सेठी (Nazam Sethi) को पाकिस्तान क्रिकेट का नया प्रमुख नियुक्त किया गया. इसके अलावा बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी पर भी सवाल उठे थे लेकिन बाबर के पास न्यूजीलैंड (New Zealand Tour Of Pakistan) के खिलाफ जीत हासिल कर अपने आलोचकों को जवाब देने का मौका है.
इन 3 भारतीयों को मेगा ऑक्शन में नहीं मिला था खरीददार, Mini Auction में हुए मालामाल
अब न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है. इस सीरीज में भी अगर बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान को हार मिलती है तो बाबर की कप्तानी जा सकती है. पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से मिली हार को भुलाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. ऐसे में क्रिकेट फैंस को फिर से एक रोमांचक सीरीज देखने को मिल सकती है. भारतीय क्रिकेट फैंस भी इस सीरीज का लाइव देख सकते हैं साथ इस उससे जुड़ी बड़ी खबरों को डीएनए हिंदी पर पढ़ सकते हैं.
PAK vs NZ Test का सीधा प्रसारण
भारतीय क्रिकेट फैंस पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच टेस्ट सीरीज को सोनी टेन 5 पर देख सकते हैं. इसके अलावा सोनी लिव ऐप पर भी इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी.
कहां खेला जाएगा PAK vs NZ के बीच पहला टेस्ट?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच सीरीज का पहला मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे से ये मुकाबला शुरू होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.