Pak Vs NZ Test Series: पाकिस्तान में अब सच में चल गया कुदरत का निजाम, दूसरे टेस्ट का वेन्यू शिफ्ट किया 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 25, 2022, 06:15 AM IST

Pak Vs NZ 2ND Test Venue Shift To karachi

Pakistan Vs New Zealand 2nd Test Venue: पाकिस्तान क्रिकेट इन दिनों अपनी बदइंतजामी और उठा-पटक के लिए चर्चा में है. अब दूसरे टेस्ट का वेन्यू बदल दिया.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बदइंतजामी की पोल कई स्तर पर खुल रही है. इंग्लैंड के साथ सीरीज गंवाने के अलावा बदइंतजामी और स्टेडियम में गंदगी की वजह से भी पाक क्रिकेट मैनेजमेंट की काफी आलोचना हुई थी. अब पाकिस्तानी बोर्ड कुदरत के निजाम के आगे झुक गया है और दूसरे टेस्ट का वेन्यू बदल दिया है. दरअसल पाक के कोच सकलैन मुश्ताक ने एशिया कप के फाइनल में हार को कुदरत का निजाम करार दिया था. हालांकि वेन्यू शिफ्ट करने के पीछे वाकई कुदरत ही है क्योंकि मौसम की वजह से यह फैसला लिया गया है. 

Multan Test का वेन्यू किया गया शिफ्ट 
पाकिस्तना ने मुल्तान टेस्ट (Pak Vs Nz) का वेन्यू शिफ्ट कर दिया है. मुल्तान में इन दिनों काफी ठंड पड़ती है और इस वजह से वहां कोहरा भी छाया रहता है. कोहरे की वजह से पाकिस्तान ने वेन्यू कराची में शिफ्ट कर दिया है. समुद्र किनारे का शहर होने की वजह से कराची में मौसम वाली कोई परेशानी नहीं है. 

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड पहले 2 टेस्ट मैच खेलेंगे और फिर दोनों टीमों के बीच वनडे मैच भी होना है. अब दोनों ही टेस्ट कराची में ही खेला जाएगा. कराची में ही पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों तीसरे टेस्ट में हार मिली थी और घर में ही क्लीन स्वीप का शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया. 

यह भी पढ़ें: IPL नीलामी में करोड़ों में बिका यह बल्लेबाज तो दोस्त ने कहा- उधारी चुका दो अब

कराची में ही खेले जाएंगे तीनों वनडे मैच 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि तीनों वनडे मुकाबलों का आयोजन भी कराची में ही किया जाएगा. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 2-6 जनवरी तक होगा. टेस्ट के बाद 3 वनडे मैच भी खेले जाएंगे. पाकिस्तान बोर्ड ने वेन्यू शिफ्ट करने का ऐलान करते हुए बताया कि दोनों क्रिकेट बोर्ड ने आपसी सहमति से यह फैसला लिया है क्योंकि कोहरे की वजह से उड़ान प्रभावित हो सकती थी. 

यह भी पढ़ें: फाइनल में टॉपलेस होकर जश्न मनाने वाली मेसी की फैन कतर से बच इस देश में पहुंची  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.