PAK vs SL: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप के फाइनल में बनाई जगह

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 15, 2023, 01:10 AM IST

Pakistan vs Sri Lanka

श्रीलंका ने Asia Cup 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराया.

डीएनए हिंदी: एशिया कप (Asia Cup 2023) सुपर 4  का आज एक अहम मुकाबला है. टीम इंडिया से हारने वाली दो टीमें यानी पाकिस्तान और श्रीलंका (Pak vs SL) के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मैच खेला जाना है. टीम इंडिया पहले ही एशिया कप 2023 के फाइनल (Asia Cup 2023 Final) में पहुंच चुकी है और इस समय एशिया कप 2023 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. ऐसे में आज पाकिस्तान श्रीलंका एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत से भिड़ने के लिए जंग लड़ेगी.

PAK vs SL, Super 4 लाइव अपडेट्स

पाकिस्तान बाहर, फाइनल में श्रीलंका

आखिरी ओवर की आखिरी दो गेंदों पर 6 रन बनाकर चरित असलंका ने श्रीलंका को फाइनल में पहुंचा दिया है, जहां उनका सामना 17 सितंबर को भारत के साथ होगा.

श्रीलंका को लगा बड़ा झटका

कुसल मेंडिज एक बार फिर से अपना शतक पूरा करने में असफल रहे और 91 रन बनाकर आउट हो गए. इफ्तिखार की गेंद पर मोहम्मद हारिस ने उनका शानदार कैच लपका. 36 ओवर में श्रीलंका ने 216 रन बना लिए हैं. चरित असलंका 21 और कप्तान दासुन शनाका 2 रन बनाकर नाबाद हैं. 

श्रीलंका का स्कोर 100 के पार

कुसल मेंडिज और सदीरा समरविक्रमा ने श्रीलंकाई पारी को संभाल लिया है और टीम को 100 के पार पहुंचा दिया है. 18 ओवर में श्रीलंका ने 2 विकेट गंवाकर 111 रन बना लिए हैं. 

29 रन बनाकर आउट हुए निसांका

पथुम निसांका 29 रन बनाकर आउट हो गए. अब बल्लेबाजी के लिए सदीरा समरविक्रमा आए हैं और कुसल मेंडिज 27 रन बनाकर नाबाद हैं. 14 ओवर में श्रीलंका ने 83 रन बना लिए हैं और 8 बल्लेबाज सुरक्षित हैं. 

श्रीलंका का स्कोर 50 के पार

पथुम निसांका और कुसल मेंडिज ने श्रीलंका की पारी को संभाल लिया है और टीम को 50 के पार पहुंचा दिया है. 8 ओवर में श्रींलका ने 56 रन बना लिए हैं और एक विकेट गंवाया है. 

श्रीलंका को जीत के लिए चाहिए 253

मोहम्मद रिजावन और इफ्तिखार अहमद की साझेदारी ने पाकिस्तान को मुश्किल परिस्थिति से निकाल लिया. इफ्तिखार 47 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन रिजवान 86 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को 252 के स्कोर तक पहुंचा दिया. 

इफ्तिखार अहमद 47 रन बनाकर आउट

पाकिस्तान के 6 विकेट गिर गए हैं और टीम 250 के करीब है. सबसे अच्छी बात ये है कि मोहम्मद रिजवान अभी भी नाबाद हैं. ऐसे में पाकिस्तान 250 तक पहुंचने की कोशिश करेगी. 

पाक की पारी में 5 ओवर का खेल शेष

रिजवान ने मुश्किल परिस्थितियों में पाकिस्तान की पारी को संभाला और टीम को 200 के पार पहुंचा दिया है. वह 65 रन बनाकर नाबाद हैं और अब वह इफ्तिखार अहमद के साथ 38 गेंदों में 50 रन की साझेदारी कर चुके हैं. 

30 ओवर में पाकिस्तान ने बनाए 138

बारिश के बाद मैच फिर से शुरू हो चुका है. मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद क्रीज पर डटे हुए हैं. 

बारिश ने फिर रोका खेल, रिजवान और इफ्तिखार क्रीज पर

मोहम्मद नवाज के आउट होते ही बारिश शुरू हो गई है और मैच रोक दिया गया है. मैदान पर कवर्स लगा दिए गए हैं. पाकिस्तान की टीम कम से कम 200 अधिक रन बनाना चाहेगी. 

20 ओवर का खेल बचा, पाकिस्तान ने बनाए 109

25 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान ने 4 विकेट गंवाकर 109 रन बना लिए हैं. इस पिच पर वैसे तो 45 ओवर में 200 रन का टारगेट भी चुनौती पूर्ण होगा लेकिन पाकिस्तान फिर भी 250 के आंकड़े को छुना चाहेगी. 

100 के स्कोर तक पाक ने गंवाए 3 विकेट

पाकिस्तान ने 100 रन तक पहुंचते पहुंचने तीन विकेट गंवा दिए हैं. अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम और फखर जमान आउट होने वाले बल्लेबाज हैं. पाक ने 22 ओवर में ये रन बनाए हैं. अब मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद हारिस क्रीज पर हैं. 

वेलालागे ने बाबर को किया आउट

भारके के खिलाफ अपनी फिरकी ने बल्लेबाजी लाइन अप को ध्वस्त करने वाले दुनिथ वेलालागे ने बाबर आजम को आउट कर पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया है. 17 ओवर में पाकिस्तान ने 75 रन बना लिए हैं. अब्दुल्ला शफीक 38 रन बनाकर नाबाद हैं तो मोहम्मद रिजवान उनका साथ देने आए हैं. 

10 ओवर के बाद पाकिस्तान ने बनाए 40 रन

बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक की जोड़ी ने पाकिस्तान को 10 ओवर तक कोई और नुकसान नहीं होने दिया है और टीम ने 40 रन बना लिए हैं. शफीक 16 और बाबर 18 रन बनाकर नाबाद हैं. 

पाकिस्तान को लगा पहला झटका

फखर जमान इस टूर्नामेंट में एक बार फिर फ्लॉप रहे हैं और सुपर फोर के मुकाबले में 4 रन बनाकर आउट हो गए. पाकिस्तान ने 5 ओवर में 13 रन बना लिए हैं और बाबर आजम के साथ शफीक क्रीज पर हैं. 

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिज (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालेज, महीश तिक्षणा, प्रमोद मदुशन और मथीशा पथिराना.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और जमान खान.

पाक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. 

कोलंबो से अच्छी खबर, 45 ओवर का होगा मैच

कोलंबो में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. बारिश रुक चुकी है और अगर दोबारा बारिश नहीं आती तो मैच 5.15 बजे शुरू हो जाएगा. 5 बजे टॉस होगा. 

कोलंबो में शुरू हुई तेज बारिश

कोलंबो में जैसे जैसे बारिश की वजह से खेल में देरी हो रही है वैसे वैसे उनकी उम्मीदें धुलती जा रही हैं. अभी तक मैच शुरू होना तो दूर बारिश तक नहीं रुकी है. ऐसे में अगर बारिश रुकती है तो कम से कम 1 घंटा लगेगा मैच को शुरू करने में. 

-क्या फिर होगा भारत पाकिस्तान मुकाबला

आज के मैच पर भारतीय फैंस का ध्यान ज्यादा है. इसकी वजह यह है कि अगर आज पाकिस्तान, श्रीलंका को हरा देता हो तो फिर इस बार एशिया कप में भारत पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल हो सकता है जो कि बेहद ही रोमांचक होगा. 

-कोलंबो में आज भी बारिश के आसार

कोलंबों में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है. इसके चलते भारतीय टीम के पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ हुए मैच प्रभावित हुए थे. श्रीलंका बनाम पाकिस्तानमुकाबले में भी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं. आज  दो बजे से 5 बजे तक बारिश के 70 प्रतिशत तक बारिश के आसार हैं. ऐसे में आज भी मैच में बारिश बाधा बन सकती है. 

यह भी पढ़ें- रिटायरमेंट से लौटे Ben Stokes ने तोड़ा सबसे बड़े इंग्लिश स्कोर का रिकॉर्ड, इंग्लैंड ने ठोके 368 रन

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, तय्यब ताहिर, शाहनवाज दहानी, ज़मान खान. 

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान के गाने पर खुद को रोक नहीं पाए विराट कोहली, मैदान पर ही किया मजेदार डांस

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसानाका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश तीक्ष्णा, डुनिथ वेलालगे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.