डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के वर्ल्डकप स्क्वॉड में शामिल कई खिलाड़ी फिलिस्तीन के समर्थन में उतर गए हैं. पाकिस्तान को बेंगलुरु में शुक्रवार, 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरना है. इस मैच को लेकर गाइडालाइन जारी की गई है कि कोई भी फैन इजरायल या फिलिस्तीन के समर्थन से जुड़ा प्लेकार्ड या पोस्टर नहीं दिखा सकता. इस बीच पाकिस्तान के कई क्रिकेटरों ने फिलिस्तीन समर्थक सोशल मीडिया पोस्ट किया है. उन्होंने अपने X अकाउंट से फिलिस्तीन के झंडे का फोटो शेयर किया है. इसमें पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान, हारिस रऊफ, मोहम्मद नवाज और इफ्तिखार अहमद शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: पीसीबी ने आईसीसी से की भारत की शिकायत, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा- दूसरों में कमियां मत ढूंढो
इजरायल या फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाने पर भी पाबंदी
जारी वर्ल्डकप के दौरान कई मौकों पर इजरायल के समर्थन में कुछ फैंस को प्लेकार्ड पकड़े देखा गया था. अब इस पर रोक लगा दी गई है. प्लेकार्ड ही नहीं अब इजरायल या फिलिस्तीन के समर्थन में किसी भी तरीके के नारे लगाने पर पाबंदी लगा दी गई है.
मोहम्मद रिजवान ने भी फिलिस्तीन का किया था समर्थन
11 अक्टूबर को पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी शतकीय पारी को गाजा को डेडिकेट किया था. रिजवान और अब्दुल्लाह शफीक की शतकीय पारियों की मदद से पाकिस्तान ने वर्ल्डकप इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज करते हुए जीत दर्ज की थी. इसके अगले दिन रिजवान ने X पर लिखा - यह गाजा के हमारे भाईयों और बहनों के लिए है. इसके बाद रिजवान की भारतीय फैंस ने तीखी आलोचना की थी. रिजवान के पोस्ट करने के बाद आईसीसी ने मामले की जांच शुरू की. हालांकि रिजवान पर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई, क्योंकि पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट ने कहा कि यह बयान पॉलिटिकल नहीं था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर