Paris Olympics 2024 Day 9: आज भारत को मिलेगा पहला गोल्ड? जानें कैसा है दिन का पूरा शेड्यूल

मोहम्मद साबिर | Updated:Aug 04, 2024, 09:50 AM IST

Paris Olympics 2024 Day 9

Paris Olympics 2024 Day 9: पेरिस ओलंपिक में रविवार 4 अगस्त को नौवें दिन के खेल खेले जाएंगे और आज भारत को अपना चौथा मेडल भी मिल सकता है. यहां देखें दिन का शेड्यूल कैसा है.

पेरिस ओलंपिक में रविवार 4 अगस्त को नौवें दिन के खेल खेले जाएंगे. पिछले 8 दिनों के खेलों में भारत के खाते में सिर्फ 3 मेडल आए हैं, जबकि ये तीनों मेडल शूटिंग से ही आए. लेकिन आज भारत की मेडल टैली में इजाफा हो सकता है, क्योंकि भारतीय एथलीट्स अलग-अलग खेलों में मैदान पर उतरने वाले हैं. लक्ष्य सेन से लेकर भारतीय हॉकी टीम तक सभी आज करो या मरो मुकाबला खेलेंगे. आइए जानते हैं कि 9वें दिन भारत का कैसा शेड्यूल है. 

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को आज यानी रविवार 4 अगस्त को चौथा मेडल मिल सकता है. दरअसल, भारत की ओर से लक्ष्य सेन, लवलीना बोरगोहेन और हॉकी टीम जैसे स्टार मैदान पर नजर आएंगे. इन सभी के लिए आज करो या मरो वाला मुकाबला होगा. अगर ये सभी जीत दर्ज करते हैं, तो भारत अपने मेडल के लिए एक और कदम आगे बढ़ा लेगा. अब देखना ये है कि भारत पेरिस ओलंपिक 2024 में कुल कितने पदक अपने नाम करता है. 

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय शेड्यूल (4 अगस्त)

शूटिंग 

गोल्फ

हॉकी

एथलेटिक्स

मुक्केबाजी

बैडमिंटन

सेलिंग

एथलेटिक्स


यह भी पढ़ें- मेडल की हैट्रिक से चूकीं मनु भाकर, 25 मीटर एयर पिस्टल में पदक पर नहीं लगा सकीं निशाना


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Paris Olympics 2024 indian hockey team Paris 2024 paris olympics 2024 day 9 paris olympics 2024 schedule