पेरिस ओलंपिक में रविवार 4 अगस्त को नौवें दिन के खेल खेले जाएंगे. पिछले 8 दिनों के खेलों में भारत के खाते में सिर्फ 3 मेडल आए हैं, जबकि ये तीनों मेडल शूटिंग से ही आए. लेकिन आज भारत की मेडल टैली में इजाफा हो सकता है, क्योंकि भारतीय एथलीट्स अलग-अलग खेलों में मैदान पर उतरने वाले हैं. लक्ष्य सेन से लेकर भारतीय हॉकी टीम तक सभी आज करो या मरो मुकाबला खेलेंगे. आइए जानते हैं कि 9वें दिन भारत का कैसा शेड्यूल है.
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को आज यानी रविवार 4 अगस्त को चौथा मेडल मिल सकता है. दरअसल, भारत की ओर से लक्ष्य सेन, लवलीना बोरगोहेन और हॉकी टीम जैसे स्टार मैदान पर नजर आएंगे. इन सभी के लिए आज करो या मरो वाला मुकाबला होगा. अगर ये सभी जीत दर्ज करते हैं, तो भारत अपने मेडल के लिए एक और कदम आगे बढ़ा लेगा. अब देखना ये है कि भारत पेरिस ओलंपिक 2024 में कुल कितने पदक अपने नाम करता है.
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय शेड्यूल (4 अगस्त)
शूटिंग
- मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालीफिकेशन पहला राउंड- विजयवीर सिद्धू और अनीश- दोपहर 12:30 बजे से
- मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालीफिकेशन दूसरा राउंड- विजयवीर सिद्धू और अनीश- शाम 4:30 बजे से
- विमेंस स्कीट क्लालीफिकेशन दूसरा दिन- रेजा ढिल्लों और महेश्वरी चौहान- दोपहर 1:00 बजे से
गोल्फ
- मेसं इंडिविजुअल स्ट्रोकप्ले- चौथा दौर शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर- दोपहर 12:30 से
हॉकी
- भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन मेंस हॉकी क्वार्टर फाइनल- दोपहर 1:30 बजे से
एथलेटिक्स
- विमेंस 3000 मीटर स्टीपलचेस पहला दौर- पारूल चौधरी- 1:35 से
- मेंस लंबी कूद क्वालीफिकेशन- जेस्विन एल्ड्रिन- 2:30 बजे से
मुक्केबाजी
- विमेंस 75 किलो क्वार्टर फाइनल- लवलीना बोरगोहेन बनाम चीन की लि कियान- दोपहर 3:02 से
बैडमिंटन
- मेंस सिंगल सेमीफाइनल लक्ष्य सेन बनाम विक्टर एक्सेलसन (डेनमार्क) दोपहर 3:30 से
सेलिंग
- मेंस सेलिंग सात और आठ- विष्णु सरवनन , दोपहर 3:35 से
- विमेंस सेलिंग सात और आठ- नेत्रा कुमानन, शाम 6:05 से
एथलेटिक्स
- विमेंस स्कीट फाइनल, क्वालिफिकेशन पर अधारित, शाम 7 बजे से.
यह भी पढ़ें- मेडल की हैट्रिक से चूकीं मनु भाकर, 25 मीटर एयर पिस्टल में पदक पर नहीं लगा सकीं निशाना
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.