Paris Olympics 2024: सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी टीम की हार, टूटी गोल्ड की उम्मीदें, ब्रॉन्ज का मौका बाकी

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Aug 07, 2024, 12:39 AM IST

Paris Olympics 2024, indian hockey team

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में हॉकी का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और जर्मनी के बीच खेला गया था. इस मैच में इंडिया को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा है.

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. दरअसल, ओलंपिक में हॉकी का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और जर्मनी के बीच खेला गया था. इस मैच में जर्मनी ने 3-2 से भारत को हरा दिया है. इस हार के बाद भारत की गोल्ड की उम्मीदें टूट गई हैं. लेकिन टीम के पास अभी भी ब्रॉन्ज जीतने का मौका है. वहीं अब टीम को ब्रॉन्ज के लिए स्पेन से मुकाबला खेलना है. भारत ने इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. 

सेमीफाइनल में भारत को मिली शिकस्त

ओलंपिक 2024 में भारत और जर्मनी के बीच हॉकी का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसे जर्मनी ने 3-2 से अपने नाम कर लिया है. इस हार के साथ भारत की गोल्ड की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं. हालांकि टीम को अभी ब्रॉन्ज पदक जीतने का मौका है. भारत ने हॉकी में आखिरी बार साल 1980 में गोल्ड मेडल आया था, लेकिन उसके बाद से टीम को गोल्ड नहीं मिला है.  

टीम के पास अभी भी ब्रॉन्ज जीतने का मौका

भारतीय हॉकी टीम के पास ब्रॉन्ज जीतने का अभी भी मौका है. टीम को 8 अगस्त को स्पेन के खिलाफ ब्रॉन्ज के लिए मुकाबला खेलना है. हालांकि अब टीम के सभी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी नीचे हो गया होगा. लेकिन टीम को अगर ब्रॉन्ज अपने नाम करना है, तो स्पेन को कड़ी टक्कर देनी होगी. हालांकि भारत के पास 44 साल बाद गोल्ड जीतने का मौका था, जिसपर पानी फिर गया है. 

पिछली बार भारतीय टीम ने जीता था ब्रॉन्ज

आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय हॉकी टीम ने 41 साल ओलंपिक में मेडल जीता था. टीम इंडिया ने तीन बार की चैंपियन टीम जर्मनी को 5-4 से हराया था. वहीं उस दौरान भारतीय टीम की कप्तानी मनप्रीत सिंह कर रहे थे और तब टीम ने ब्रॉन्ज जीतकर इतिहास रचा था. वहीं एक बार भी टीम के पास ब्रॉन्ज जीतने का मौका है. 


यह भी पढ़ें- कब और कहां देख सकते हैं विनेश फोगाट का फाइनल मुकाबला, भारत में इस समय देख सकेंगे लाइव


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.