Paris Olympics Medal Tally: पेरिस ओलंपिक मेडल टैली में अमेरिका ने किया टॉप, चीन से मिली कड़ी टक्कर, जानें भारत का नंबर

Written By कुणाल किशोर | Updated: Aug 12, 2024, 02:00 AM IST

गोल्ड मेडल जीतने वाली अमेरिका की महिला बास्केटबॉल टीम.

Paris Olympics 2024 Medal Tally: पेरिस ओलंपिक 2024 की मेडल टैली में अमेरिका टॉप पर रहा. उसने इस ओलंपिक के अपने आखिरी इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर चीन से नंबर-1 स्थान छीन लिया.

Paris Olympics 2024 Medal Tally: पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो गया है. 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चले इस ओलंपिक में 10 हजार से ज्यादा एथलीट्स ने भाग लिया. अमेरिका 40 गोल्ड समेत 126 मेडल के साथ टॉप पर रहा. चीन ने भी 40 गोल्ड अपने नाम किए, लेकिन अमेरिका ने उससे ज्यादा सिल्वर जीते थे. इस वजह से मेडल टैली में अमेरिका ने नंबर-1 पर फिनिश किया. एक समय लग रहा था कि अमेरिका दूसरे नंबर पर रह जाएगा, लेकिन उसकी महिला बास्केटबॉल टीम ने गोल्ड जीतकर टॉप पर पहुंचा दिया. इस ओलंपिक में अमेरिका का आखिरी इवेंट महिला बास्केटबॉल का फाइनल था. 

भारत 6 मेडल के साथ 71वें नंबर पर रहा. भारत के मेडल की संख्या में एक सिल्वर जुड़ सकता है. रेसलर विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल का फैसला 13 अगस्त को आना है.

पेरिस ओलंपिक 2024 की मेडल टैली

देश गोल्ड सिल्वर  ब्रॉन्ज कुल मेडल
अमेरिका 40 44 42 126
चीन 40 27 24 91
जापान 20 12 13 45
ऑस्ट्रेलिया 18 19 16 53
फ्रांस 16 26 22 64
नीदरलैंड्स 15 7 12 34
ग्रेट ब्रिटेन 14 22 29 65
साउथ कोरिया 13 9 10 32
इटली 12 13 15 40
जर्मनी 12 13 8 33
भारत (71वें नंबर पर)   1 5 6

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.