Paris Olympics 2024, Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में भारत को मिला पहला मेडल, मनु भाकर ने रचा इतिहास

कुणाल किशोर | Updated:Jul 28, 2024, 05:34 PM IST

मनु भाकर फाइनल: लाइव

Manu Bhaker Bronze: मनु भाकर ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. मनु ओलंपिक इतिहास में शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं.

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को पहला मेडल मिल गया है. निशानेबाज मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. मनु ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. मनु भाकर ओलंपिक इतिहास में शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. उन्होंने फाइनल में कुल 221.7 अंक जुटाए. इसी के साथ पेरिस में हो रहे खेलों के महाकुंभ में भारत के मेडल का खाता भी खुल गया है.


ये भी पढ़ें: यहां देखें पेरिस ओलंपिक 2024 की पदक तालिका 


इस इवेंट में साउथ कोरिया की ओह ये जिन ने गोल्ड और किम येजी ने सिल्वर मेडल जीता. ओह ये जिन ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए 243.2 के स्कोर के साथ टॉप पर पोडियम फिनिश किया. वहीं किम येजी को 241.3 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं.

मनु भाकर ने ब्रॉन्ज पर निशाना साधकर ओलंपिक में 12 साल के सूखे को खत्म किया. 2012 लंदन ओलंपिक में गगन नारंग और विजय कुमार ने क्रमश: ब्रॉन्ज और सिल्वर जीता था. इसके बाद से दो ओलंपिक गेम्स में भारत शूटिंग में खाली हाथ ही लौटा था. मनु ने इतिहास रचते हुए अब इस सूखे को भी खत्म कर दिया है. मनु भाकर अपने दूसरे ओलंपिक में उतरी हैं. टोक्यो ओलंपिक में पिस्टल खराब हो जाने के कारण वह फाइनल में नहीं पहुंच पाई थीं.

ऐसा रहा था मनु का क्वालिफाइंग राउंड

मनु भाकर ने 60 शॉट के क्वालिफाइंग राउंड में 580 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए मेडल इवेंट के लिए क्वालिफाई किया था. उन्होंने 600 में से 580 अंक जुटाए थे और 45 शूटर्स में तीसरे स्थान पर रही थीं. विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में दूसरी भारतीय शूटर रिदम सांगवान फाइनल में नहीं क्वालिफाई कर पाई थीं. उन्होंने 573 अंकों के साथ 15वें स्थान पर फिनिश किया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Paris Olympics 2024 Manu Bhaker Paris Olympics Olympics 2024