एक ही ओलंपिक में भारत को दो मेडल दिलाने वाला वो एथलीट, जिसके 125 साल पुराने रिकॉर्ड की मनु भाकर ने की बराबरी

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Jul 30, 2024, 04:35 PM IST

पेरिस ओलंपिक 2024, नॉर्मन प्रिचर्ड-मनु भाकर

इस ब्रिटिश इंडियन एथलीट के रिकॉर्ड की 125 साल बाद स्टार एथलीट मनु भाकर ने बराबरी कर ली है और एक ओलंपिक में दो मेडल अपने नाम किए हैं.

ओलंपिक में भारत ने पहली बार साल 1900 में हिस्सा लिया था और अपने पहले ही सीजन में मेडल भी अपने नाम कर लिया था. इतना ही नहीं ओलंपिक के इतिहास में पहली बार में ही भारत ने दो मेडल अपने नाम किए थे. दरअसल, आजादी से पहले ब्रिटिश इंडियन एथलीट नॉर्मन प्रिचर्ड ने 1900 के ओलंपिक में भारत की ओर से हिस्सा लिया था और पहले खेलों में दो मेडल अपने नाम किए थे. वहीं पेरिस ओलंपिक 2024 में स्टार एथलीट मनु भाकर ने भी 125 साल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. मनु ने भी ओलंपिक 2024 में दो मेडल अपने नाम किए हैं. 

आपको बता दें कि ब्रिटिश इंडियन एथलीट नॉर्मन प्रिचर्ड का जन्म 23 जून 1877 में कोलकाता में हुआ था. हालांकि नॉर्मन प्रिचर्ड ब्रिटिश नागरिक थे, लेकिन उन्होंने ओलंपिक में भारत को रिप्रेजेंट किया था. प्रिचर्ड ने भारत को पहले ही ओलंपिक में दो मेडल दिलाए थे और इतिहास रच दिया था. लेकिन अब आजादी के बाद उनके रिकॉर्ड की बराबरी हो गई है. करीब 125 साल बाद मनु भाकर ने ओलंपिक 2024 में दो पदक अपने नाम किए हैं और उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 

किस खेल में प्रिचर्ड ने जीता था मेडल

नॉर्मन प्रिचर्ड ने 60 मीटर,  100 मीटर, 200 मीटर (फर्राट), 110 मीटर और 200 मीटर हर्डल रेस में हिस्सा लिया था. हालांकि प्रिचर्ड ने 200 मीटर और 200 मीटर हर्डल रेस में सिल्वर जीता और इतिहास रचा था. वहीं प्रचिर्ड ओलंपक में पहले इंडियन के साथ-साथ पहले एशियन एथलीट भी थे. उनका होम क्लब प्रेसीडेंसी एथलेटिक क्लब बंगाल थी, जिसकी वजह से IOC ने उन मेडल का श्रेय भारत को ही दिया था. 

हॉलीवुड फिल्मों में भी कर चुके हैं काम

ब्रिटिश इंडियन एथलीट नॉर्मन प्रिचर्ड ने काफी समय बाद फिल्मों में भी हाथ आजमाया था, जहां उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में भी की. प्रिचर्ड बाद में इंग्लैंड शिफ्ट हो गए थे और फिर उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों में काम किया. प्रिचर्ड ने ब्यू गेस्ट और मैड ऑवर जैसी कई हिट फिल्में की हैं. हालांकि प्रचिर्ड ने फिल्मों से पहले कोलकाता में ही बर्ड एंड कंपनी के लिए काम किया है. बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने भी अपने कॉर्पोरेट करियर की शुरुआत इसी कंपनी से की थी.


यह भी पढ़ें- India vs Argentina: अर्जेंटीना के मुंह से छीनी जीत, आखिरी 2 मिनट में भारत ने ड्रा करवाया मुकाबला


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.