'मुझे तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा...' PM Modi ने Neeraj Chopra से कर दी डिमांड

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Jul 06, 2024, 09:25 AM IST

पेरिस ओलंपिक 2024, नीरज चोपड़ा-पीएम मोदी 

Paris Olympics 2024: पीएम नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले नीरज चोपड़ा से एक डिमांड की है, जिसके बाद पीएम और खिलाड़ी के ये वीडियो खूब वायरल हो रही है.

पेरिस ओलंपिक 2024 को शुरू होने में अब कुछ ही वक्त बचा हुआ है. ओलंपिक के खेल 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक खेले जाएंगे. इस बीच भारतीय खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक के लिए अपनी कमर कस रहे हैं और पेरिस जाने की तैयारियां कर रहे हैं. लेकिन इससे पहले देश के प्रधानमंत्री ने भारतीय खिलाड़ियों के दल को ढेरों शुभकामनाएं दी हैं और खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाया है. वहीं पीएम मोदी से जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से एक डिमांड कर दी है, जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. 

पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा से की डिमांड

पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय दल से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बातचीत की है और उनका मनोबल भी बढ़ाया है. वहीं ऑनलाइन में पीएम मोदी ने भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू जैसे खिलाड़ियों से बात की है. इतना ही नहीं वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे पीएम मोदी ने नीरज से एक डिमांड की है, जिसके बाद नीरज भी उसे पूरा करने को कहते हैं. 

पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा से बात करत हुए कहा, "तूरा चूरमा अभी तक आया नहीं." इसके बाज नीरज ने कहा, "चूरमा लेकर आएंगे. पिछली बार हरयाणा वाला चीनी का चूरमा था, देसी घी और गुड़ का था." उसके बाद मोदी ने दोबारा कहा, "मुझे तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा खाना है." फिर नीरज ने कहा, "बिल्कुल सर." हालांकि अब मोदी और नीरज की इस बातचीत की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. 

पेरिस ओलंपिक 2024 में शामिल होने वाले खिलाड़ी

आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय दल पूरी तरह तैयार है. नीरज चोपड़ा भी अपनी चोट से उबर आए हैं और अपनी कमर कस रहे हैं. भारत को नीरज से गोल्ड की उम्मीद है. उन्होंने हर बार भारत को गोल्ड दिलाया है और इस बार भी ऐसी ही उम्मीद है. इस बार ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के अलावा कई बड़े नाम है, जो पेरिस में भारत के लिए दमदार प्रदर्शन करेंगे. पेरस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय दल में कुल 81 खिलाड़ी हैं, जो ओलंपिक के लिए भारत की ओर से पेरिस रवाना होंगे. 


यह भी पढ़ें- जिम्बाब्वे से टक्कर लेगी यंगिस्तान, जानें पहले टी20 में कैसा रहेगा हरारे की पिच का मिजाज


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.