IPL Auction 2024: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने पैट कमिंस, हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख में खरीदा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 19, 2023, 02:59 PM IST

Pat Cummins IPL 

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख में खरीदा. आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने कमिंस. सैम करन का रिकॉर्ड तोड़ा.

डीएनए हिंदी: पैट कमिंस ने आईपीएल के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. IPL 2024 Auction में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख में खरीद लिया है. इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड सैम करन के नाम था, जो पिछले साल के ऑक्शन में 18.5 करोड़ में बिके थे. वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कमिंस को खरीदने के लिए रॉयल चैलेजर्स बेगलुरु ने भी पुरजोर कोशिश की लेकिन हैदराबाद ने बाजी मारी.

ऐसे लगी कमिंस की ऐतिहासिक बोली

कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ था. ऑक्शन में उनका नाम आते ही चेन्नई सुपर किंग्स बोली में शामिल हुई. 4.8 करोड़ तक मुंबई इंडियंस और चेन्नई के बीच जंग हुआ. आरसीबी ने बोली में कूदते हुए कमिंस की कीमत 5 करोड़ कर दी. चेन्नई और आरसीबी बोली को 7 करोड़ 80 लाख तक ले गए. यहां से हैदराबाद ने एंट्री मारी और सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.

20 करोड़ का बैरियर टूटने पर बजी ताली

आरसीबी और हैदराबाद की जंग में आईपीएल ऑक्शन के सारे रिकॉर्ड नेस्तनाबूद हो गए. पहले सैम करन का साढ़े 18 करोड़ का रिकॉर्ड टूटा इसके बाद आईपीएल ऑक्शन में पहली बार किसी खिलाड़ी की बोली 20 करोड़ के पार गई. हैदराबाद ने जैसे ही 20 करोड़ के बैरियर को तोड़ा ऑक्शन रूम में जमकर ताली बजी.

आईपीएल 2020 में 15.5 करोड़ में बिके थे कमिंस

इससे पहले आईपीएल 2020 की प्री सीजन ऑक्शन में पैट कमिंस पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिकॉर्ड बोली लगाई थी. केकेआर ने अपनी तिजोरी खोलते हुए कमिंस को 15.5 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कमिंस अब तक 42 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 45 विकेट चटकाए हैं. बल्ले से कमिंस ने 379 रन बटोरे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Pat Cummins ipl 2024 auction IPL 2024 IPL Auction Sunrisers Hyderabad