पथुम निसांका ने इतिहास रच दिया है. 25 साल के निसांका वनडे में दोहरा शतक ठोकने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए हैं (Pathum Nissanka ODI Double Century). उन्होंने शुक्रवार, 9 फरवरी को श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच पल्लेकेले में खेले जा रहे पहले वनडे के दौरान यह कीर्तिमान बनाया. निसांका ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़कर अपनी डबल सेंचुरी पूरी की. जिसकी बदौलत पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर मेजबान टीम ने 381 रनों का स्कोर खड़ा किया.
निसांका ने कई रिकॉर्ड किए ध्वस्त
अपना 50वां वनडे खेल रहे निसांका ने 136 गेंदों में 200 के आंकड़े को छू लिया. इसी के साथ वह वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने. ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 126 गेंदों में दोहरा शतक ठोका था. वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ ही ODI वर्ल्ड कप में 128 गेंदों में इस जादुई आंकड़े को छू लिया था. निसांका ने इस मामले में क्रिस गेल और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा. गेल ने 138 और सहवाग ने 140 गेंदों में ODI में दोहरे शतक ठोके थे.
निसांका ने पारी की आखिरी दो गेंदों को छक्के और चौके के लिए भेजकर अपनी रनों की संख्या 210 तक पहुंचाई. यह वनडे में किसी बल्लेबाज का संयुक्त रूप से पांचवां बड़ा स्कोर है. ईशान किशन और फखर जमान की उन्होंने बराबरी की. रोहित शर्मा 264 रनों के साथ वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा
ओपनर निसांका ने अपनी दोहरी शतकीय पारी के दौरान वनडे में किसी श्रीलंकाई बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. उन्होंने 49वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दो रन लेकर सनथ जयसूर्या के 189 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. जयसूर्या ने अक्टूबर 2000 में भारत के खिलाफ यह पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: पिता के इंटरव्यू पर आया रविंद्र जडेजा का रिएक्शन, बोले - मेरे पास भी कहने को बहुत कुछ...
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.