डीएनए हिंदी: पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लिए अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. टीम ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में अपना स्क्वॉड तैयार कर लिया है. टीम ने आईपीएल 2024 का अपना सबसे महंगा खिलाड़ी हर्षल पटेल को खरीदा है. इसके अलावा रिली रोसो को भी टीम ने काफी महंगा खरीदा है. नीलामी में पंजाब ने कुल 7 खिलाड़ी खरीदे हैं, जिसके बाद टीम के सभी स्लॉट भी पूरे हो गए हैं. आइए जानते हैं कि पंजाब किंग्स ने कुल कितने खिलाड़ियों को खरीदा है और पीबीकेएस का स्क्वॉड कैसा है.
यह भी पढ़ें- अल्जारी जोसेफ पर बैंगलोर ने लगाया बड़ा दाव, नीलामी के बाद ऐसी है आरसीबी की टीम
पंजाब किंग्स ने नीलामी में कुल 7 खिलाड़ियों पर 24 करोड़ 95 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं. टीम के लिए हर्षल और रिली रोसो सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं. हालांकि अब टीम के पर्स में कुल 4.15 करोड़ रुपये ही बचे हैं. लेकिन टीम ने अपनी 25 सदस्सीय टीम पूरी कर ली है. टीम में कुल 8 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. टीम अब काफी मजबूत दिख रही है. बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी यूनिट भी काफी मजबूत दिख रहा है.
नीलामी में इन खिलाड़ियों को पंजाब ने खरीदा
हर्षल पटेल 11.75 करोड़, क्रिस वोक्स 4.20 करोड़, आशुतोष शर्मा 20 लाख, विश्वनाथ प्रताप सिंह 20 लाख, शशांक सिंह 20 लाख, तनय त्यागराजन 20 लाख, प्रिंस चौधरी 20 लाख और रिले रोसौव को 8 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस दौरान टीम ने 5 भारतीय खिलाड़ी और सिर्फ 2 विदेशी खिलाड़ी को शामिल किया है. शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम ने अपनी कमजूरी पक्ष को मजबूत कर लिया है. पंजाब की टीम काफी मजबूत दिख रही है, जो किसी भी टक्कर दे सकती हैं.
आईपीएल 2024 के लिए पंजाब किंग्स की टीम
शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विदवथ कावेरप्पा , शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और रिले रोसो.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.