पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले एक बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, हाल ही में बाबर आजम ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल से कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है. लेकिन कप्तान की घोषणा नहीं की थी. वहीं अब पीसीबी ने पाकिस्तान की टीम के कप्तान का भी ऐलान कर दिया है और अब बाबर आजम को दोस्त को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के नए कप्तान का ऐलान किया है. इस दौरान उन्होंने कहा, हमने मेंटर्स से बातचीत की थी. कोचिंग स्टाफ और टीम से बात करने के बाद हमने ये फैसला लिया है कि मोहम्मद रिजवान वाइट बॉल क्रिकेट के अगले कप्तान होंगे. सभी लोगों ने रिजवान पर भरोसा जताया है. वहीं सलमान आगा उपकप्तान होंगे.
बाबर के दोस्त को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बाबर आजम के करीबी दोस्त मोहम्मद रिजवान है और अब वो पाकिस्तान टीम की कमान संभालने वाले हैं. इसके अलावा सलमान आगा भी बाबर के दोस्त है, जो टीम के उपकप्तान के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे. रिजवान और सलमान को पहला दौरा ऑस्ट्रेलिया का है, जो एक चुनौतीपूर्ण होगा. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराना आसान नहीं होगा.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम
वनडे टीम- मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), आमिर जमाल, अब्दुल्लाह शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, , मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा और शाहीन शाह अफरीदी.
टी20 टीम- मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकीम और उस्मान खान.
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: रोहित को टी20 वाली मानसिकता छोड़नी होगी... पूर्व भारतीय दिग्गज ने Rohit Sharma को दी खास सलाह
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.