Pakistan के होम शेड्यूल का ऐलान, India समेत इन 5 खतरनाक टीमों से खेलेगी मैच

Written By कुणाल किशोर | Updated: Jul 05, 2024, 04:33 PM IST

Pakistan Cricket Team Home Schedule: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के घरेलू शेड्यूल का ऐलान हो गया है. पाक टीम घर में 5 महीने के अंदर 7 टेस्ट मैच खेलने वाली है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगले 5 महीने में 7 घरेलू टेस्ट खेलने वाली है. PCB ने शुक्रवार को होम सीजन (2024-25) के शेड्यूल का ऐलान किया. पाक टीम के घरेलू सीजन की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से होगी. पहला टेस्ट 21 से 25 अगस्त के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा. 21 साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान की टीम अगस्त में कोई घरेलू टेस्ट खेलेगी. पिछली बार उन्होंने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ ही घर में टेस्ट मैच खेला था.


ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक टीम से मिले PM Modi, बोले- 140 करोड़ भारतीय...


पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच कराची में खेला जाएगा. इसके बाद अक्टूबर में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान आएगी. इंग्लैंड को 7 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच मुल्तान, कराची और रावलपिंडी में तीन टेस्ट मैच खेलने हैं. फिर जनवरी में पाकिस्तान की टीम कराची और मुल्तान में वेस्टइंडीज से 2 टेस्ट मैच खेलेगी. 

पीसीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अस्थाई कार्यक्रम 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच रखा है. पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम का भारत के खिलाफ मैच 1 मार्च को रखा है. भारत-पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मैच लाहौर में खेला जा सकता है. हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इस पर अपनी सहमति नहीं दी है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाक टीम न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका से त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का फाइनल 14 फरवरी को खेला जाएगा. 

बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरा (2024)

21-25 अगस्त: पहला टेस्ट रावलपिंडी
30 अगस्त से 3 सितंबर: दूसरा टेस्ट, कराची

इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा (2024)

7-11 अक्टूबर: पहला टेस्ट, मुल्तान
15-19 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, कराची
24-28 अक्टूबर: तीसरा टेस्ट, रावलपिंडी

वेस्टइंडीज का पाकिस्तान दौरा (2025)

16-20 जनवरी: पहला टेस्ट, कराची
24-28 जनवरी: दूसरा टेस्ट, मुल्तान

मुल्तान में वनडे त्रिकोणीय सीरीज (2025)

8 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
10 फरवरी: न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका
12 फरवरी: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका
14 फरवरी: फाइनल 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अस्थाई शेड्यूल - 19 फरवरी से 9 मार्च

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.