डीएनए हिंदी: प्रो कबड्डी लीग 2023 का आगाज 2 दिसंबर यानी कल से होने जा रहा है. पीकेएल 10 का पहला मुकाबला गुजरात जांयट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला जाएगा. प्रो कबड्डी लीग 2023 में जयपुर पिंक पैंथर्स में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. लेकिन इस टीम में एक ऐसा भी खिलाड़ी मौजूद है, जो अकेले दमपर मुकाबले में जीत दिलवा सकता है. आइए जानते हैं कि वो खिलाड़ी कौन है और उसके पीकेएल में आंकड़े और रिकॉर्ड्स कैसे हैं.
यह भी पढ़ें- PKL 2023: क्या होगा जब गुजरात जायंट्स के सामने उतरेंगे पवन सहरावत? जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव
ये खिलाड़ी जिता सकता है अकेले जीत
प्रो कबड्डी लीग 2023 में जयपुर पिंक पैंथर्स के स्टार खिलाड़ी अर्जुन देशवाल इस बार अपनी टीम को अकेले किसी भी मैच में जीत दिला सकते हैं. इससे पहले यानी पीकेएल 2022 में टीम ने खिताब अपने नाम किया था और अर्जुन देशवाल ने अहम भुमिका निभाई थी. वहीं इस बार भी देशवाल अपनी टीम को खिताब दिलाने में अहम भुमिका निभा सकते हैं. देशवाल ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी मैच में अपनी टीम को हारा हुआ मुकाबला जिता सकते हैं.
ऐसे हैं अर्जुन देशवाल के आंकड़े
अर्जुन देशवाल ने पीकेएल में कुल 68 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके पास 764 पॉइंट्स है और उनकी जीत प्रतिशत 79. 96 है. वहीं उनके रेड पॉइंट्स की बात करें तो, उनके पास कुल 1088 रेड्स हैं. इसके अलावा 542 सफल रेड्स और 218 असफल रेड्स हैं. वहीं 38 खाली रेड्स भी है. उनका सफल रेड का प्रतिशत 50 का है. देशवाल के पास 496 टस पॉइंट्स है, उनके पास 175 बोनस पाइंट्स है. देशवाल के पास कुल 671 रेड्स अंक हैं. इसके अलावा 15 सुपर रेड्स हैं और 36 सुपर-10 भी हैं.
ऐसे हैं देशवाल के टैकल पाइंट्स
अर्जुन देशवाल के पास कुल 10 टैकल पाइंट्स हैं. इसके अळावा 3 सफल औऱ 7 असफल टैकल अंक भी हैं. जबकि उनका सफल टैकल जीत प्रतिशत 0.04 का है. देशवाल का सफल टैकल रेट्स 30 का है. अर्जुन ने पीकेएल में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में इस बार भी कुछ ऐसा कर सकते हैं और अपने नाम कई रिकॉर्ड भी कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.