डीएनए हिंदी: प्रो कबड्डी लीग 2023-24 का आगाज 2 दिसंबर से होना जा रहा है. पीकेएल के पहले दिन गुजरात जायंट्स बनाम तेलुगु टाइटंस और यू मुम्बा बनाम यूपी योद्धा के बीच दो मुकाबले खेले जाएंगे. दोनों ही मुकाबले अहमदाबाद के द अरिना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले जाएंगे. पीकेएल के पहले दिन पवन सहरावत और परदीप नरवाल एक ही मैट पर उतरने के लिए तैयार है. आइए जानते हैं कि प्रो कबड्डी लीग 2023 में गुजराज जायंट्स बनाम तेलुगु टाइटंस और यू मुम्बा बनाम यूपी योद्धा मुकाबले को टीवी पर कब और कहां दिखाया जाएगा और साथ ही इसकी मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
यह भी पढ़ें- PKL 2023: प्रो कबड्डी लीग 2023 में कौन सी टीम सबसे मजबूत? यहां देखें सभी 12 टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट
कब खेला जाएगा पहला मुकाबला?
प्रो कबड्डी लीग 2023 का आगाज 2 दिसंबर से होने जा रहा है और पहले दिन ही डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. गुजराज जायंट्स बनाम तेलुगु टाइटंस और यू मुम्बा बनाम यूपी योद्धा टीमें आमने-सामने होनी वाली है.
कितने बजे खेला जाएगा मुकाबला?
पीकेएल 10 का पहला और दूसरा मुकाबला एक ही दिन खेला जाएगा. गुजराज जायंट्स बनाम तेलुगु टाइटंस मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा. जबकि यू मुम्बा बनाम यूपी योद्धा मुकाबला शाम 8 बजे से खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देख सकेंगे लाइव मुकाबला?
प्रो कबड्डी लीग 2023 मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स1, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स तमिल, स्टार स्पोर्ट्स तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स पर होगा.
कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?
प्रो कबड्डी लीग 2023 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी. वहीं फैंस इसका मुफ्त में भी लुत्फ उठा सकते हैं.
गुजराज जायंट्स और तेलुगु टाइटंस टीम
गुजराज जायंट्स- मनुज, सोनू, राकेश, रोहन सिंह, परतीक दहिया, फ़ज़ल अत्राचली, रोहित गुलिया, मोहम्मद एस्माईल नबीबख्श, अरकम शेख, सोमबीर, विकास जगलान, सौरव गुलिया, दीपक राजेंद्र सिंह, रवि कुमार, मोरे जीबी, जीतेंद्र यादव, नितेश, जगदीप और बालाजी डी.
तेलुगु टाइटंस- प्रवेश भैंसवाल, रजनीश, मोहित, नितिन, विजय, पवन सहरावत, हामिद मिर्जाई नादेर, मिलाद जब्बारी, शंकर भीमराज गदाई, ओंकार आर. मोरे, गौरव दहिया, मोहित, अजीत पांडुरंग पवार और रॉबिन चौधरी.
यू मुम्बा और यूपी योद्धा की टीम
यू मुम्बा- सुरिंदर सिंह, जय भगवान, रिंकू, हेदरअली एकरामी, शिवम, शिवांश ठाकुर, प्रणय विनय राणे, रूपेश, सचिन, गिरीश मारुति एर्नाक, महेंद्र सिंह, गुमान सिंह, अमीरमोहम्मद जफरदानेश, अलीरेज़ा मिर्ज़ाइयन, रोहित यादव, कुणाल, विश्वनाथ वी और सौरव पार्थे.
यूपी योद्धा- परदीप नरवाल, नितेश कुमार, सुमित, आशु सिंह, सुरेंदर गिल, अनिल कुमार, महिपाल, विजय मलिक, सैमुअल वफ़ाला, हेल्विक वंजला, हरेंद्र कुमार, गुलवीर सिंह, गुरदीप, किरण लक्ष्मण मगर और नितिन पंवार.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.