PKL 10: 10वीं बार ये टीम मैट पर उतरने के लिए है तैयार, स्टार्स के होते हुए भी आज तक नहीं पहुंची ट्रॉफी के करीब

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 01, 2023, 11:18 PM IST

Rahul Chaudhari Pawan Sehrawat Telugu Titans

प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन की शुरुआत 2 दिसंबर से होने वाली है. टूर्नामेंट के हर संस्करण में खेलने वाली तेलुगु टाइटंस कभी भी फाइनल में नहीं पहुंच पाई हैं. क्या पवन सहरावत के आने से टीम का किस्मत पलटेगा?

डीएनए हिंदी: प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन (PKL 10) की शुरुआत 2 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. पीकेएल 10 सबसे ज्यादा फोकस तेलुगु टाइटंस पर रहने वाली है. इसके पीछे की बड़ी वजह ये है कि टूर्नामेंट से पहले हुई नीलामी में तेलुगु टाइटंस ने पवन सहरावत पर रिकॉर्ड बोली लगाकर सनसनी मचा दी थी. पिछले पांच सीजन से नॉक आउट्स में क्वालीफाई करने में नाकाम रही इस टीम ने पीकेएल 10 के लिए जबरदस्त तैयारी की है. उन्होंने ऑक्शन से पहले श्रीनिवास रेड्डी को कोच नियुक्त किया. श्रीनिवास रेड्डी के मार्गदर्शन में ही तेलुगु टाइटंस ने पीकेएल के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस टीम को पीकेएल के चौथे सीजन में अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचाया था.

यह भी पढ़ें: PKL 2023: प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन में इन युवा खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर, विरोधियों ऐसे देंगे पटखनी

फाइनल में कभी नहीं पहुंच पाई तेलुगु टाइटंस

तेलुगु टाइटंस 2014 से यानी पहले सीजन से ही पीकेएल खेल रही हैं, लेकिन कभी भी फाइनल में नहीं पहुंच पाई है. पहले सीजन में टीम 14 मैचों में 6 जीत के साथ पांचवें स्थान पर रही. वहीं दूसरे और चौथे सीजन में तेलुगु टाइटंस सेमीफाइनल में पहुंची, लेकिन यह बाधा पार नहीं कर पाई. पीकेएल के पिछले दो सीजन इस टीम के लिए सबसे ज्यादा खराब रहे हैं. पीकेएल 8 में तेलुगु टाइटंस 17 मैचों में सिर्फ एक ही जीत दर्ज कर पाई. वहीं पीकेएल 9 में यह टीम अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर रही. इस सीजन उनके फैंस दमदार वापसी की उम्मीद कर रहे होंगे.

ये खिलाड़ी लगाएंगे तेलुगु टाइटंस की नैया पार

पवन सहरावत को रिकॉर्ड कीमत में खरीदने से पहले तेलुगु टाइटंस ने पीकेएल 10 के लिए अनुभवी डिफेंडर परवेश भैंसवाल को रिटेन किया था. वह इस टीम में रिटेन किए जाने वाले एकमात्र बड़े नाम थे. वह पीकेएल के अलावा भारतीय कबड्डी टीम के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. वहीं युवा रेडर रजनिश पर भी तेलुगु टाइटंस के मैनेजमेंट ने भरोसा दिखाया है. रजनिश और पवन की जोड़ी विरोधी टीम के डिफेंस को आसानी से ध्वस्त कर सकती है. इन खिलाड़ियों के एक साथ आने से तेलुगु टाइटंस की टीम बेहद खतरनाक हो गई है. ऐसे में इस टीम का फाइनल में पहुंचने का सपना पूरा होते दिख रहा है.

तेलुगु टाइटंस का स्क्वॉड:

पवन सहरावत (कप्तान), परवेश भैंसवाल, रजनिश, मोहित, नितिन, विनय, हामिद नादेर, मिलाद जब्बारी, शंकर गडाई, प्रफुल जवारे, ओमकार पाटिल, अंकित, संजीवी एस, ओमकार आर, गौरव दाहिया, पांडूरंग पवार, मोहित और रोहित चौधरी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.