डीएनए हिंदी: प्रो कबड्डी लीग 2023 के लिए जारी नीलामी में पवन सहरावत सबसे मेंहगे खिलाड़ी बिके हैं. पीकेएल 10 के लिए आयोजकों ने 9 और 10 अक्टूबर को ऑक्शन की तारीख रखी थी. इस नीलामी में कई बड़े खिलाड़ियों को करोड़ो रुपये मिले हैं. जबकि ऐसे भी कई बड़े खिलाड़ी हैं, जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला है. चलिए पीकेएल में टॉप-5 सबसे मेंहगे खिलाड़ियों को देखते हैं और साथ ही टॉप-5 बड़े खिलाड़ी जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला हैं.
ये भी पढ़ें: IPL के दोस्त, वर्ल्डकप में बनेंगे एक दूसरे के दुश्मन, देखें राशिद खान और हार्दिक पंड्या के बीच की जंग
पवन सहरावत
पवन सहरावत पीकेएल 10 की नीलामी में सबसे मेंहगे खिलाड़ी बिके हैं. पवन को तेलुगु टाइटंस ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा है. इससे पहले पवन पीकेएल 9 में 2.26 करोड़ रुपये के बिके थे. हालांकि इस बार उन्हें पिछली बार से काफी ज्यादा रकम मिली हैं.
मोहम्मदरेजा चियानेह
मोहम्मदरेजा चियानेह को पीकेएल 10 में पुनेरी पलटन ने नीलामी में 2.35 करोड़ रुपये का खरीदा है. पीकेएल 10 में पवन सहरावत के बाद सबसे मेंहगे खिलाड़ी मोहम्मदरेजा रहे हैं.
मनिंदर सिंह
बंगाल वारियर्स ने मनिंदर सिंह को 2.12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. मनिंदर पीकेएल 2023 में तीसरे सबसे मेंहगी खिलाड़ी हैं.
फजल अत्राचली
गुजरात जायंट्स ने फजल अत्राचली को पीकेएल 10 नीलामी में 1.60 करोड़ रुपये का खरीदा है. फजल पीकेएल 10 नीलामी में सबसे मेंहगे बिकने वाले चौथे खिलाड़ी हैं.
सिद्धार्थ देसाई
सिद्धार्थ देसाई को प्रो कबड्डी लीग 2023 ऑक्शन में हरियाणा स्टीलर्स ने 1 करोड़ रुपये का खरीदा हैं. देसाई पीकेएल में सबसे मेंहगे बिकने वाले पांचवे खिलाड़ी हैं.
इन टॉप- 5 बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीदार
1. राहुल चौधरी
2. मोनू गोयत
3.दीपक हुड्डा
4.संदीप नरवाल
5. सचिन नरवाल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.