डीएनए हिंदी: प्रो कबड्डी लीग 2023 का आगाज 2 दिसंबर 2023 से होना है, जो भारत के 12 अलग-अलग स्थानों पर खेला जाएगा. पीकेएल के 10वें सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. इसके अलावा पीकेएल आयोजकों ने पीकेएल 10 के लिए नीलामी भी पूरी कर ली है. इस नीलामी में सभी 12 टीमों ने अपनी टीम मजबूत बना ली है. चलिए जानते हैं कि पीकेएल 10 में 12 टीमों में से कौनसा स्क्वाड सबसे मजबूत दिख रहा है.
यह भी पढ़ें- PKL Season 10: कब शुरू होगा प्रो कबड्डी 2023? यहां देखें पूरी डिटेल
पीकेएल 10 के लिए हुई नीलामी काफी धमाकेदार रही है. इस बार पीकेएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी भी मिल गिया है. पवन सहरावत 2.61 करोड़ रुपये में बिके है, जो अब तक इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं ईरान के डिफेंडर मोहम्मदरेजा चियानेह 2.35 करोड़ रुपये के बिके. चियानेह पीकेएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. नीचे सभी 12 टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट देखते हैं.
पीकेएल 10 के लिए बंगाल वॉरियर्स की टीम
वैभव भाऊसाहेब गर्जे, आर गुहान, सुयोन बबन गायकर, प्रशांत कुमार, मनिंदर सिंह, नितिन रावल, शुभम शिंदे, श्रीकांत जाधव, चाय-मिंग चांग, असलम थंबी, भोईर अक्षय भारत, अक्षय कुमार, अक्षय बोडाके, नितिन कुमार और विश्वास एस.
पीकेएल 10 के लिए बेंगलुरु बुल्स की टीम
नीरज नरवाल, भरत, सौरभ नांदल, यश हुडा, विशाल, विकास खंडोला, रण सिंह, मोहम्मद लिटन अली, पियोत्र पामुलक, पोनपर्थिबन सुब्रमण्यम, सुंदर, सुरजीत सिंह, अभिषेक सिंह, बंटी, मोनू, अंकित, सुशील, रक्षित और रोहित कुमार.
पीकेएल 10 के लिए दबंग दिल्ली की टीम
नवीन कुमार, विजय, मंजीत, आशीष नरवाल, सूरज पंवार, विशाल भारद्वाज, सुनील, आशु मलिक, मीतू, नितिन चंदेल, बालासाहेब शाहजी जाधव, आकाश प्रशर, विक्रांत, फेलिक्स ली, युवराज पांडेया और मोहित.
पीकेएल 10 के लिए गुजरात जायंट्स की टीम
मनुज, सोनू, राकेश, रोहन सिंह, परतीक दहिया, फ़ज़ल अत्राचली, रोहित गुलिया, मोहम्मद एस्माईल नबीबख्श, अरकम शेख, सोमबीर, विकास जगलान, सौरव गुलिया, दीपक राजेंद्र सिंह, रवि कुमार, मोरे जीबी, जीतेंद्र यादव, नितेश और जगदीप, बालाजी डी.
पीकेएल 10 के लिए हरयाणा स्टीलर्स की टीम
के प्रपंजन, विनय, जयदीप, मोहित, नवीन, मोनू, हर्ष, सनी, सिद्धार्थ देसाई, चंद्रन रंजीत, हसन बलबूल, घनश्याम मगर, राहुल सेठपाल, हिमांशु चौधरी, रवींद्र चौहान, आशीष और मोहित.
पीकेएल 10 के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम
सुनील कुमार, अर्जुन देशवाल, अजित कुमार वी, रेजा मीरभगेरी, भवानी राजपूत, साहुल कुमार, अंकुश, अभिषेक केएस, आशीष, देवांक, अमीर हुसैन मोहम्मदमलेकी, शशांक बी, लकी शर्मा, लविश, नवनीत, राहुल चौधरी और सुमित.
पीकेएल 10 के लिए पटना पाइरेट्स की टीम
सचिन, नीरज कुमार, मनीष, त्यागराजन युवराज, नवीन शर्मा, रंजीत वेंकटरमण नाइक, अनुज कुमार, मंजीत, झेंग-वेई चेन, डेनियल ओधिआम्बो, रोहित, साजिन चन्द्रशेखर, कृष्ण, अंकित, दीपक कुमार, महेंद्र चौधरी, संदीप कुमार, राकेश नरवाल और संजय.
पीकेएल 10 के लिए पुनेरी पलटन की टीम
अभिनेश नादराजन, गौरव खत्री, संकेत सावंत, पंकज मोहिते, असलम इनामदार, मोहित गोयत, आकाश शिंदे, बादल सिंह, आदित्य शिंदे, मोहम्मदरेज़ा शादलूई चियान्नेह, वाहिद रेज़ाइमर, अहमद मुस्तफ़ा इनामदार, ईश्वर और हरदीप.
पीकेएल 10 के लिए तमिल थैलाइवाज की टीम
अजिंक्य पवार, सागर, हिमांशू, एम अभिषेक, साहिल, मोहित, आशीष, नरेंद्र, हिमांशू, जतिन, हिमांशु सिंह, सेल्वामणि के, रितिक, मसानमुतु लक्षणानन, सतीश कानन, अमीरहोसैन बस्तमी और मोहम्मदरेज़ा कबौद्राहंगी.
पीकेएल 10 के लिए तेलुगु टाइटंस की टीम
प्रवेश भैंसवाल, रजनीश, मोहित, नितिन, विजय, पवन सहरावत, हामिद मिर्जाई नादेर, मिलाद जब्बारी, शंकर भीमराज गदाई, ओंकार आर. मोरे, गौरव दहिया, मोहित, अजीत पांडुरंग पवार और रॉबिन चौधरी.
पीकेएल 10 के लिए यू मुंबा की टीम
सुरिंदर सिंह, जय भगवान, रिंकू, हेदरअली एकरामी, शिवम, शिवांश ठाकुर, प्रणय विनय राणे, रूपेश, सचिन, गिरीश मारुति एर्नाक, महेंद्र सिंह, गुमान सिंह, अमीरमोहम्मद जफरदानेश, अलीरेज़ा मिर्ज़ाइयन, रोहित यादव, कुणाल, विश्वनाथ वी और सौरव पार्थे.
पीकेएल 10 के लिए यूपी योद्धा की टीम
परदीप नरवाल, नितेश कुमार, सुमित, आशु सिंह, सुरेंदर गिल, अनिल कुमार, महिपाल, विजय मलिक, सैमुअल वफ़ाला, हेल्विक वंजला, हरेंद्र कुमार, गुलवीर सिंह, गुरदीप, किरण लक्ष्मण मगर और नितिन पंवार.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.