डीएनए हिंदी: प्रो कबड्डी लीग 2023 का आगाज आज यानी 2 दिसंबर से होने जा रहा है. पीकेएल 2023 का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला यू मुम्बा और यूपी योद्धा के बीच खेला जाएगा और दोनों ही मुकाबले आज खेले जाएंगे. क्या आपको पता है कि एक रेडर एत रेड से कितने अंक हासिल कर सकता है और इसका नियम क्या है? चलिए जानते हैं कि एक रेडर को रेड करने के कितने पॉइंट्स मिलते है.
यह भी पढ़ें- क्या होगा जब गुजरात जायंट्स के सामने उतरेंगे पवन सहरावत? जानें कहां और कैसे लाइव
प्रो कबड्डी लीग 2023 का आगाज आज से हो रहा है, जो अगले साल 2024 फरवरी तक खेला जाएगा. पीकेएल के लीग स्टेज मुकाबले 21 फरवरी तक खेला जाएगा. हालांकि अभी सेमीफाइनल और फाइनल की तारीख की घोषणा नहीं हुई है. आज इस लेख में आपको कबड्डी के रूल के बारे में बताने जा रहे है. कबड्डी में एक साथ सिर्फ साथ खिलाड़ी खेल सकते हैं, यानी सात खिलाड़ियों की एक टीम होती है. जैसे क्रिकेट में 11 खिलाड़ी होते हैं, वैसे ही कबड्डी में 7 खिलाड़ी होते हैं.
रेडर को एक रेड में कितने अंक मिलते हैं?
प्रो कबड्डी लीग के दौरान एक रेडर को एक अंक मिलता है. जैसे अगर एक रेडर एक रेड मारता है, तो उसे एक अंक हासिल होगा. वहीं जैसे-जैसे रेडर एक बार में दो रेड मारता है, तो उसे दो अंक हासिल होंगे. लेकिन अगर रेडर तीन या उससे अधिक रेड कर लेता है, तो उसे एक अंक एक्स्ट्रा मिलता है. हालांकि कई बार रेडर का रेड खाली भी चला जाता है, जिसे एक भी अंक नहीं मिलता है.
तीन या उससे अधिक रेड पर मिलते हैं इतने अंक
प्रो कबड्डी लीग में कोई भी रेड एक बार में तीन या उससे अधिक रेड मारता है, तो उसे एक अंक ज्यादा अर्जित होता है. जैसे किसी रेडर ने एक बार नें तीन या उससे अधिक रेड कर दिया, तो ऐसे में उसे एक अंक ज्यादा मिलेगा. मिसाल के लिए, जैसे एक रेडर ने 4 रेड मार दिए, तो उसे पांच अंक हासिल होंगे. इसी तरह से तीन या उससे अधिक रेड करने पर एक अंक ज्यादा मिलता है.
एक रेड से ज्यादा से ज्यादा मिलते हैं इतने अंक
पीकेएल के रेड नियम अनुसार, एक रेडर को एक रेड से 1 अंक और अगर तीन या उससे अधिक रेड करता है, तो उसे 1 अंक ज्यादा मिलता है. वहीं अगर रेडर एक बार में 7 खिलाड़ियों को आउट कर देता है, तो उसे ज्यादा से ज्यादा 8 अंक ही मिल सकते हैं. पीकेएल में इसे सुपर रेड बोलते हैं. ये पीकेएल के नियम में है. जबकि ऑलआउट करने पर 2 अंक और ज्यादा मिलते हैं, लेकिन वो टीम के खाते में जाते हैं. इसी वजह से एक रेडर को ज्यादा से ज्यादा 8 अंक मिल सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.