डीएनए हिंदी: प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत साल 2014 में हुई थी. पीकेएल की शुरुआत से ही इस लीग को लोग काफी पसंद करने लगे थे. साल 2014 से साल 2022 तक इसके कुल नौ सीजन हो चुके हैं. जबकि पीकेएल का 10वां सीजन यानी प्रो कबड्डी लीग 2023 2 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. इस लीग के 10वें सीजन के पहले ही लोगों के बीच काफी उत्साह दिखाई दे रही है. इस लीग में कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते है, जिसके बाद उन्हें मोस्ट वैल्यूएबल अवॉर्ड भी दिया जाता है. आज आपको इस लेख में पीकेएल के हर सीजन के मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं. आइए देखते हैं कि पिछले नौ सीजन में कौन मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ी बना है.
यह भी पढ़ें- Pro Kabaddi के पिछले सीजन से कितनी बदल गई है दबंग दिल्ली की टीम, यहां देखें पूरी लिस्ट
प्रो कबड्डी लीग का पहला सीजन
प्रो कबड्डी लीग का पहला सीजन साल 2014 में खेला गया था. इस दौरान यू मुम्बा के स्टार अनूप कुमार को मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ी के रूप में चुना गया था. उन्होंने 16 मैचों में 155 अंक हासिल किए थे.
प्रो कबड्डी लीग का दूसरा सीजन
प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सीजन में बेंगलुरु बुल्स के स्टार मनजीत छिल्लर को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर अवॉर्ड मिला था. उन्होंने 67 67 रेड पॉइंट्स के अलावा 40 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे.
प्रो कबड्डी लीग का तीसरा सीजन
प्रो कबड्डी लीग के तीसरे सीजन में पटना पाइरेट्स के स्टार रोहित कुमार को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर अवॉर्ड मिला था. उन्होंने 12 मैचों में 102 रेड अंक हासिल किए थे.
प्रो कबड्डी लीग का चौथा सीजन
प्रो कबड्डी लीग के चौथे सीजन में पटना पाइरेट्स की स्टार दिग्गज खिलाड़ी परदीप नरवाल को मोस्ट प्लेयर अवॉर्ड मिला था. उन्होंने उस सीजन 133 अंक अर्जित किए थे.
प्रो कबड्डी लीग का 5वां सीजन
प्रो कबड्डी लीग के 5वें सीजन में पटना पाइरेट्स के स्टार परदीप नरवाल को लगातार दूसरी बार मोस्ट वैल्यूएबल अवॉर्ड से नवाजा गया. इस बार उन्होंने 369 रेड अंक हासिल किए थे और कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे.
प्रो कबड्डी लीग का 6वां सीजन
प्रो कबड्डी लीग के 6वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स के स्टार पवन सेहरावत को मोस्ट वैल्यूएबल अवॉर्ड मिला था. उन्होंने 271 रेड और 12 सुपर रेड अंक अर्जित किए थे.
प्रो कबड्डी लीग का 7वां सीजन
प्रो कबड्डी लीग के 7वें सीजन में दबंग दिल्ली के लिए खेल रहे नवीन कुमरा ने मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर अवॉर्ड को अपने नाम किया. नवीन ने 23 मैचों में 303 अंक हासिल किए थे.
प्रो कबड्डी लीग का 8वां सीजन
प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में दबंग दिल्ली के लिए ही खेल रहे नवील कुमार को दोबारा मोस्ट वैल्यूएबल अवॉ्ड ने नवाजा गया था. नवीन इस अवॉर्ड को लगातार दो बार जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए थे. उन्होंने 8वें सीजन 17 मैचों में 207 अंक अर्जित किए थे.
प्रो कबड्डी लीग का 9वां सीजन
प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन में जयपुर पिंक पैन्थर्स के स्टार अर्जुन देशवाल को मोस्ट वैल्यूएबल अवॉर्ड मिला था. उन्होंने पिछले सीजन यानी 9वें सीजन में कुल 296 अंक हासिल किए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.