PKL 2024: प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के लिए टीमों ने की रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, जानें कब होगा ऑक्शन

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Aug 06, 2024, 04:12 PM IST

प्रो कबड्डी लीग 11वां सीजन

PKL 2024: प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के लिए सभी टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. यहां जानिए पीकेएल 2024 के लिए नीलामी कब होनी है.

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के लिए सभी टीमों ने मंगलवार 6 अगस्त को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. हालांकि सभी टीमों ने इस बार कुल 88 खिलाड़ियों को तीन कैटिगरी में रिटेन किया है. इस लिस्ट में टीमों ने एलीट रिटेन खिलाड़ी’, ‘रिटेन युवा खिलाड़ी’ और ‘मौजूदा नए युवा खिलाड़ी’वर्ग में शामिल खिलाड़ियों को चुना है. जबकि टीमों ने पवन सेहरावत और परदीप नरवाल समेत कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है. वहीं अब इन सभी दिग्गजों पर नीमाली में बोली लगने वाली है. पुनेरी पलटन ने असलम इनामदार और जयपुर पिंक पैंथर ने अर्जुन देशवाल को रिटेन किया है. 

रिटेन किए गए खिलाड़ी

  • दबंग दिल्ली केसी- आशु मलिक और नवीन कुमार, विकरांत, अशीष, हिम्मत अंतिल, मानू, योगेश.
  • पुनेरी पलटन- असलम इनामदार, अभिनेश नदारंजन, गौरन खतरी, शिवाजी पुजारी, नितिन, तुषार, वैभव,कुणाल, सुधाकर.
  • जयपुर पिंक पैंथर्स- अर्जुन देशवाल, अभिजीत मालिक, रेजा.
  • बंगाल वॉरियर्स- विश्वास, नितिन, श्रेयस, अदित्य, दिपक, महारुद्रा.
  • बेंगलुरु बुल्स- अदित्य शंकर, अक्षित, अरुनथा, प्रतीक, सुब्रामनियन, सुशील, रोहित कुमार. 
  • गुजरात जायंट्स- नितिन, बालाजी डी, जीतेंद्र यादव, 
  • पटना पाइरेट्स- अंकित, संदीप कुमार, अभिनंद, कुणाल, सुधाकर
  • तमिल थलाइवाज- नितिश कुमार, नितिन सिंह, रौनक, विशाल चहल,
  • तेलगु टाइटंस-  शंकर, अजीत, अंकित, नारायण पाटिल, प्राफुल सुदाम, संजीव
  • यू मुम्बा- अमिर मोहम्मद, रिंकू.

इन दिग्गजों को नहीं किया गया रिटेन

पीकएल 2024 के लिए टीमों ने पवन सेहरावत, परदीप नरवाल, मनिंदर सिंह, फज़ल अत्राचली और मोहम्मदरेज़ा शादलोई चियानेह जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया है. हालांकि अब इनपर ऑक्शन में बोली लगने वाली है और पानी की तरह पैसा बह सकता है. इस बार पीकेएल ऑक्शन में कुल 500 से अधिक खिलाड़ी शामिल हैं.

कब होगा पीकेएल 11 के लिए ऑक्शन

आपको बता दें कि पीकेएल 2024 के लिए 15 और 16 अगस्त को नीलामी होगी. जहां टीमों अपना दल मजबूत करने वाली है. सभी टीमों के पास 5 करोड़ रुपये की पर्स राशि होगी. वहीं खिलाड़ी की बेस प्राइस श्रेणी के हिसाब से है. श्रेणी ए में 30 लाख, श्रेणी बी में 20 लाख,  श्रेणी सी 13 लाख और श्रेणी डी में 9 लाख रुपयेकी ब्राइस प्राइस रखी गई है. 


यह भी पढ़ें- गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने फाइनल में बनाई जगह, इतनी दूर फेंका भाला


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.