डीएनए हिंदी: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीजन का पूरा शेड्यूल आ चुका है. 2 दिसंबर को शाम 8 बजे से अहमदाबाद में गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा. इसी दिन पहला डबल हेडर भी होगा. यू मु्म्बा और यूपी योद्धा की टीमें रात 9 बजे से मैट पर उतरेंगी. पीकेएल 10 में कुल 132 मुकाबले होंगे. इस सीजन के साथ पीकेएल अपने पुराने फॉर्मैट में लौट रहा है. सीजन 10 को 12 शहरों में आयोजित किया जाएगा. आइए जानते हैं नोएडा में पीकेएल के मुकाबले कब खेले जाएंगे.
29 दिसंबर को नोएडा आएगा पीकेएल
नोएडा में पीकेएल का पहला मैच 29 दिसंबर को खेला जाएगा. शाम 8 बजे से पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच नोएडा के इनडोर स्टेडियम में मुकाबला होगा. इसके बाद 9 बजे से यूपी योद्धा और बेंगलुरु बुल्स आमने सामने होंगे.
नोएडा में पीकेएल के कुल 11 मुकाबले होंगे
29 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच नोएडा में कुल 11 मुकाबले खेले जाएंगे. 2 जनवरी को छोड़कर हर दिन डबल हेडर होगा. नोएडा में आखिरी में आखिरी मैच यूपी योद्धा और पुनेरी पलटन के बीच 3 जनवरी होगा. इसके बाद पीकेएल का कारवां मुंबई जा पहुंचेगा.
नोएडा में पीकेएल का पूरा शेड्यूल
तारीख मैच समय
29 दिसंबर 2023 पटना पाइरेट्स बनाम हिरयाणा स्टीलर्स शाम 8 बजे से
29 दिसंबर 2023 यूपी योद्धा बनाम बेंगलुरु बुल्स रात 9 बजे से
30 दिसंबर 2023 तेलुगु टाइटंस बनाम यू मुम्बा शाम 8 बजे से
30 दिसंबर 2023 यूपी योद्धा बनाम दबंग दिल्ली रात 9 बजे से
31 दिसंबर 2023 गुजरात जायंट्स बनाम बंगाल वॉरियर्स शाम 8 बजे से
31 दिसंबर 2023 तमिल थलाइवाज बनाम बेंगलुरु बुल्स रात 9 बजे से
1 जनवरी 2024 तेलुगु टाइटंस बनाम पुनेरी पलटन शाम 8 बजे से
1 जनवरी 2024 यूपी योद्धा बनाम पटना पाइरेट्स रात 9 बजे से
2 जनवरी 2024 गुजरात जायंट्स बनाम दबंग दिल्ली शाम 8 बजे से
3 जनवरी 2024 हरियाणा स्टीलर्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स शाम 8 बजे से
3 जनवरी 2024 यूपी योद्धा बनाम पुनेरी पलटन रात 9 बजे से
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.