डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Trophy-2023) सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत 2-1 से आगे चल रहा है. वहीं चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में 9 मार्च को खेला जाएगा. इस मैचे देखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज (Anthony Albanese) भी अहमदाबाद जाएंगे. इसी के मद्देनजर टेस्ट के पहले दिन की कुछ टिकटों को लॉक कर दिया गया है. यानी आम लोग टिकट बुक नहीं कर सकते हैं.
हालांकि, पहले दिन के अलावा बाकी चार दिनों के लिए फैंस ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने अहमदाबाद टेस्ट के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है. इस मैच के लिए फैंस BookMyShow से भी टिकट बुक कर सकते हैं. जीसीए ने टिकटों को पांच कैटेगरी में रखा है. अहमदाबाद टेस्ट के लिए सबसे कम कीमत की टिकट 200 रुपये की है. जबकि सबसे महंगी टिकट का दाम 2000 रुपये है.
यह भी पढ़ें: इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की वाइफ हॉटनेस में देती है अनुष्का-नताशा को मात, शादी के लिए कबूल किया था इस्लाम
पीएम मोदी ने पहली बार देखेंगे मैच
बता दें कि यह पहला मौका होगा जब अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलने के बाद पीएम मोदी मैच देखने पहुंचेंगे. पहले ये स्टेडियम का नाम मोटेरा स्टेडियम के नाम से जाना जाता था. लेकिन इसके बाद इसे नाय रूप देने का कार्य शुरू किया गया और पूरे स्टेडियम का कायाकल्प किया गया. जब ये तैयार हो गया तो इसका नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रख दिया गया. अब ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है.
ये भी पढ़ें: जिसे रोहित शर्मा ने टीम से किया था बाहर, उसने मचाया हंगामा, सामने खड़े नहीं हो पा रहे बल्लेबाज
चौथा टेस्ट भारत के लिए बेहद अहम
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए चौथा टेस्ट बेहद अहम है. सीरीज जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम के प्रवेश के लिए यह जीत जरूरी है. भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है और चौथे टेस्ट में टीम इंडिया अगर जीतती है तो सीरीज जीतने के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में सीधे क्वालीफाई कर जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.