डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ होने वाली सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है. इन दोनों में से एक भी सीरीज में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को मौका नहीं मिला है. लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम में उनकी वापसी नहीं हो रही है और इससे यह युवा खिलाड़ी काफी निराश है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा भी जाहिर की है और साईं बाबा से भी गुहार लगाई है. फैंस भी बीसीसीआई पर इस युवा खिलाड़ी की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं.
अब साईं बाबा से पृथ्वी ने लगाई गुबार
पृथ्वी शॉ ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. वह लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घोषित की गईं चार में से एक भी टीम में नहीं चुना गया है.
फैंस भी उनकी अनदेखी पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. पृथ्वी ने टीम सेलेक्शन के बाद इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें
थी.
इस युवा खिलाड़ी की इंस्टा स्टोरी सोशल मीडिया पर फैंस लगातार शेयर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कैफ के इस कैच ने पाकिस्तान को जीता हुआ मैच हराया, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान
घरेलू क्रिकेट में लगातार मेहनत कर रहे हैं
पृथ्वी की भले ही लंबे समय से अनदेखी हो रही हो लेकिन वह आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार मेहनत कर रहे हैं. आईपीएल में इस खिलाड़ी ने 63 मुकाबलों में 147 के स्ट्राइक रेट से कुल 1588 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 150 के करीब है जिसे बतौर ओपनर बहुत प्रभावी माना जाता है. पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए हैं. पृथ्वी शॉ ने 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाए हैं. 2019 में उनकी कप्तानी में ही अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप जीता था.
यह भी पढ़ें: मैकार्थी की फील्डिंग देख ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी रह गए दंग, देखिए हैरंतगेज वीडियो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.