प्रो कबड्डी लीग 2023-24: जानिए किस टीम से खेलेंगे पवन सहरावत, यहां देखें पूरी लिस्ट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 10, 2023, 11:05 AM IST

Pro Kabaddi League

PKL Auction: बंगाल वॉरियर्स के लिए जलवा दिखाएंगे मनिंदर सिंह, बेंगलुरु बुल्स ने विकास कंडोला को अपने साथ जोड़ा.

डीएनए हिंदी: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीजन के लिए ऑक्शन जारी है. 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलने वाले इस ऑक्शन में 500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. पहले दिन पवन सहरावत, विकास कंडोला, मनिंदर सिंह, मंजीत और रोहित गुलिया जैसे दिग्गज खिलाड़ियों पर बोली लगी. जबकि परदीप नारवाल, नवीन कुमार, अर्जुन देशवाल और असलम इमानदार को टीमों ने रिटेन किया था. पीकेएल ऑक्शन 2023 में भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को चार कैटेगरी में रखा गया है. कैटेगरी A में 30 लाख रुपए, B में 20 लाख, C में 13 लाख और D में 9 लाख तक की बोली लग रही है. सीजन के प्लेयर पूल में 'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023' के फाइनलिस्ट टीमों के 24 खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं. आपको बताते चलें कि पीकेएल 10 की शुरुआत 2 दिसंबर से होगी.

यह भी पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग 2023 नीलामी से पहले टीमों ने इन स्टार खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखें लिस्ट

पीकेएल की टीम लिस्ट

यूपी योद्धा

विजय मलिक.

पटना पायरेट्स

मंजीत.

यू मुम्बा

गिरीश मारुति एर्नाक, महेंद्र सिंह, गुमान सिंह.

तेलगु टाइटंस 

पवन कुमार सहरावत.

पुणेरी पलटन

मोहम्मदरेजा चियानेह.

बंगाल वॉरियर्स

मनिंदर सिंह, नितिन रावल, शुभम शिंदे, श्रीकांत जाधव.

गुजरात जायंट्स

फजल अत्राचली, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श, रोहित गुलिया, अकरम शेखसोमबीर.

दबंग दिल्ली

सुनील, मीतू शर्मा, आशु मलिक.

बेंगलुरु बुल्स

विकास कंडोला, विशाल.

हरियाणा स्टीलर्स

चंद्रन रंजीत, सिद्धार्थ सिरीश देसाई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Pro Kabaddi League Auction 2023 Pro Kabaddi Pawan Sehrawat Pro Kabaddi League championship