Pro Kabaddi League में इस दिन लगेगी खिलाड़ियों पर बोली, जानें कौन बिकेगा सबसे महंगा, कौन हो सकता है नजरंदाज

विवेक कुमार सिंह | Updated:Aug 04, 2022, 05:39 PM IST

PKL Auction 2022

सबसे बड़े पंगेबाजों के लिए 5-6 अगस्त को बोली लगने वाली है, जिसमें 500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और 24 खिलाड़ियों को खेलो इंडिया यूथ गेम्स से मौका मिल सकता है.

डीएनए हिंदी: क्रिकेट के बाद भारत में कोई स्पोर्ट्स सबसे ज्यादा देखा जाता है, तो वो कबड्डी है. कबड्डी खेल नया तो नहीं है लेकिन इसकी कायापलट साथ 2014 से शुरू हुई और देखते देखते इस खेल ने तमाम खेलों को पीछे छोड़ते हुए व्यूवरशिप के मामले में दूसरा स्थान हासिल कर लिया. अब तक खेले गए आठ सीजन में पटना पायरेट्स सबसे सफल टीम रही है. जबकि बेंगलुरु बुल्स, बंगाल वॉरियर्स, दबंग दिल्ली केसी, जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबा ने एक एक बार खिताब अपने नाम लिया है.

इस साल के लिए 5 और 6 अगस्त को खिलाड़ियों की बोली लगेगी. जिसमें 500 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे. सीजन 9 के लिए एक फ्रेंचाइजी को खरीदनी होगी कम से कम 18 खिलाड़ी, जो ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ियों तक पहुंच सकती है. सभी टीमों के पास 4.4 करोड़ रुपए पर्स में होंगे, जिन्हें वो खिलाड़ियों पर खर्च कर सकती हैं. निलामी के लिए चार कैटेगली बनाई गई हैं. जिन्हें A, B, C, और D नाम दिया गया है.

Asia Cup 2022: दुनिया की नंबर वन टीम बनने से ज्यादा Rohit Sharma को इस बात पर है सबसे ज्यादा गर्व

सीजन 8 में अपने खेल से धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों की यहां चांदी हो सकती है. नवीन कुमार, पवन सहरावत और मनिंदर सिंह वो खिलाड़ी होने वाले हैं, जिन्हें सभी 12 फ्रेंचाइजी अपने साथ जोड़ना चाहेगी. चलिए उन 7 खिलाड़ियों 7 पर नजर डालते हैं, जिनपर पैसों की बारिश हो सकती है.

  1. नवीन कुमार
  2. पवन सहरावत
  3. अर्जुन देशवाल
  4. मनिंदर सिंह
  5. सुरेंदर गिल
  6. मोहम्मदरजा चियानेह
  7. जयदीप

राहुल चौधरी हों, या जीवा कुमार, सिद्धार्थ देसाई हो या रविंदर पहल, ये वो 7 खिलाड़ी है जिनको मिल सकती है मायूसी. क्योंकि सीजन 8 इनके लिए अच्छा नहीं रहा था. चलिए ऐसे 7 खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जो खरिदारों का इंतज़ार कर सकते हैं.

  1. राहुल चौधरी
  2. रविंदर पहल
  3. सुरेंदर नाडा
  4. धर्मराज चेरालाथन
  5. सुनील कुमार
  6. परवेश भैंसवाल
  7. विशाल भारद्वाज

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Pro Kabaddi PKL Auction sports news Navin Kumar Pawan Sehrawat Maninder Singh