प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन का धांसू आगाज हो गया है. 18 अक्टूबर (शुक्रवार) को परदीप नरवाल की बेंगलुरु बुल्स और पवन सहरावत की कप्तानी वाली तेलुगु टाइटन्स के बीच महामुकाबले के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. इस मुकाबले में तेलुगु टाइटन्स ने बेंगलुरु बुल्स को 37-29 से पटखनी दी. वहीं दूसरा मैच दबंग दिल्ली और यू मुम्बा के बीच खेला गया. अब शनिवार को डिफेंडिंग चैंपियन पुनेरी पलटन मैट पर उतरेगी. उनके सामने पिछले सीजन की फाइनलिस्ट हरियाणा स्टीलर्स की चुनौती होगी. आइए जानते हैं PKL 2024 के मैच कब और कहां लाइव देखा जा सकता है.
यहां उठाएं प्रो कबड्डी का लाइव मजा
प्रो कबड्डी लीग 2024 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार ऐप्प और वेबसाइट पर होगी. मोबाइल या टैबलेट में आप ऐप्प के जरिए मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं. पीकेएल 2024 के मैचों को लाइव देखने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. बता दें कि आप छह भाषाओं - अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ में PKL 11 के मैच देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 9 हजारी बने विराट कोहली, बेंगलुरु टेस्ट में रचा इतिहास
लगातार दूसरे दिन मैट पर उतरेंगे पवन सहरावत
19 अक्टूबर को पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मुकाबले से पहले तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज की टक्कर होगी. बेंगलुरु बुल्स को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत करने वाली पवन सहरावत की तेलुगु टाइटन्स लगातार दूसरे दिन मैट पर उतरेगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार, रात 8 बजे से खेला जाएगा. वहीं पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स का मैच रात 9 बजे से शुरू होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.