डीएनए हिंदी: Pro kabaddi League 9 का Auction हो चुका है और ये निलामी सबसे यादगार रही. पवन सहरावत को PKL History का सबसे बड़ा अमांट मिला और पहली बार किसी ने 2 करोड़ के आंकड़े को भी पार किया. हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जिनको कोई खरीदार नहीं मिला. इसी महीने 5 और 6 अगस्त को हुई निलामी में पवन ने रिकॉर्ड बनाया, तो कई दिग्गज खिलाड़ी अनसोल्ड ही रह गए. Pro Kabaddi Auction में 100 से अधिक खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिला लेकिन हम हम पिछले सीज़न के कुछ सितारों पर एक नज़र डालेंगे, जो PKL 9 में शामिल नहीं होंगे.
1. सुकेश हेगड़े - रेडर
सुकेश हेगड़े एक और अनुभवी रेडर हैं जो पीकेएल सीजन 9 में नहीं खेल पाएंगे. सीजन 7 में बंगाल वॉरियर्स के चैंपियन हेगड़े के 115 मैचों में 471 रेड पॉइंट्स हैं. इसके बावजूद सुकेश हेगड़े उन 19 खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें टीम ने पीकेएल 9 में ऑक्शन के लिए छोड़ दिया. हेगड़े को खरीदने के लिए किसी भी फ्रैंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.
IND vs ZIM: कौन होगा Playing 11 में, कौन करेगा ओपनिंग, कहां देख सकेंगे Live Match, जानें सब कुछ
2. रिशांक देवाडिगा - रेडर
मुंबई में जन्मे रिशांक देवाडिगा अपने करियर में पहली बार Pro Kabaddi सीजन से बाहर हो गए हैं. इस दिग्गज ने 625 रेड पॉइंट्स और 47 टैकल पॉइंट्स हासिल किए हैं. पीकेएल 8 में सिर्फ एक गेम खेलने वाले रिशांक को प्रो कबड्डी सीजन 9 की नीलामी में नजरअंदाज कर दिया गया.
3. रोहित कुमार - रेडर
पीकेएल इतिहास के सबसे बेहतरीन रेडरों में से एक और पूर्व मोस्ट वैल्यूवल प्लेयर (MVP) रोहित कुमार नीलामी के दौरान किसी भी टीम को पसंद नहीं आए. सीजन 3 से 7 के बीच कम से कम 100 अंक हासिल करने वाले रोहित चोट और खराब फॉर्म की वजह से पीकेएल 8 में तेलुगु टाइटन्स के लिए आठ मैचों में सिर्फ 18 अंक हासिल कर पाए थे.
इन फेमस क्रिकेटरों ने की है खूबसूरत एथलीट्स से शादी, किसी ने जीता देश के लिए मेडल तो कोई खुद है क्रिकेटर
4. हादी ओश्तोरक - डिफेंडर
प्रो कबड्डी में प्रसिद्ध विदेशी प्रतिभाओं में से एक हादी ओश्तोरक एक बेहतरीन ऑलराउंडर है जो पीकेएल 9 की नीलामी में अनसोल्ड रह गए. मैट पर अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जाने जाने वाले ईरानी ने अपने करियर में 127 टैकल पॉइंट दर्ज किए हैं, लेकिन पिछले सीजन में सिर्फ 18 टैकल पॉइंट ही हासिल कर पाए थे.
5. संदीप नरवाल - ऑलराउंडर
हरियाणा में जन्मे कबड्डी स्टार संदीप नरवाल प्रो कबड्डी सीजन 9 की नीलामी में सबसे चौंकाने वाले फैसलों में से एक थे, जब उनके लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई. ऑलराउंडर ने 149 मुकाबले खेले हैं और 2021 में दबंग दिल्ली केसी के विजयी अभियान में अपनी भूमिका निभाई थी. उन्होंने 38 टैकल पॉइंट और 26 रेड पॉइंट दर्ज किए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.