PSL 2023: शतक पूरा करने के लिए बाबर ने कर दी शर्मनाक हरकत, न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ने लगाई क्लास, देखें वीडियो

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 09, 2023, 02:34 PM IST

psl 2023 babar azam criticized by simon doull his century against quetta gladiators pakistan super league

Pakistan Super League 2023: रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने पेशावर जाल्मी के 241 के विशाल लक्ष्य को हासिल कर लिया.

डीएनए हिंदी: बुधवार को पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) 2023 के एक मुकाबले में जहां बाबर आजम और जैसन रॉय की शतकीय पारी खेली तो दूसरी ओर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ऐसी हरकत कर दी, जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई. उनके शतक से ज्यादा शतक पूरे करने के तरीके की चर्चा हुई. बाबर आजम (Babar Azam) की पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) को इस मैच में 240 रन बनाने के बावजूद 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.  मोहम्मद नावज (Mohammad Nawaz) की कप्तानी वाली क्वेटा ग्लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) ने 241 रन के लक्ष्य को सिर्फ दो विकेट  खोकर ही 10 गेंद पहले मुकाबला अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें: शेफाली वर्मा या हरमनप्रीत कौर, कौन दिलाएगा अपनी टीम को हैट्रिक जीत? जानें कहां और कैसे देखें लाइव

बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सैम आयूब के साथ मिलकर कप्तान बाबर ने टीम को धमाकेदार शुरूआत दी और पहले 6 ओवर में ही टीम के स्कोर को 67 तक पहुंचा दिया. 10वें ओवर में छक्के के साथ बाबर ने अपना अर्धशतक पूरा किया. 18वें ओवर में बाबर ने शतक पूरा किया. लेकिन उन्होंन नसीम साह की दूसरी गेंद पर चौका लगाने से पहले जो किया वो किसी की समझ में नहीं आया. बाबर आजम चौके के साथ अपना शतक पूरा करना चाहते थे और इसलिए वह 18वें ओवर की पहली गेंद पर आसानी से सिंगल ले सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. जिसके बाद कमेंट्री कर रहे न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डल (Simon Doull) ने लाइव मैच में ही उनकी क्लास लगा दी. 

उसी ओवर की अगली गेंद पर बाबर ने चौका जड़ा और अपना अर्धशतक पूरा किया. आपको बता दें कि बाबर आजम ने 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था और 52 गेंदों में वह 90 के आंकड़े को छू चुके थे लेकिन आखिर 10 रन बनाने के लिए उन्होंने 8 गेंद का सामना किया. जिसकी काफी आलोचना हो रही है. न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने इसी बात पर निशाना साधते हुए कहा कि शतक महत्वपूर्ण जरूर है लेकिन टीम पहली आती है. वह 115 रन बनाकर आउट हुए. बाबर ने आउट होने से पहले अपनी 65 गेंदों की पारी में 15 चौके और 3 छक्के लगाए. इस हार के बावजूद पेशावर जाल्मी प्लेऑफ्स की रेस में बनी हुई है और मैच जीतकर भी क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम प्लेऑफ्स की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

psl 2023 babar azam Quetta Gladiators Peshawar Zalmi Pakistan Super League