हारिस रउफ PSL 2023 की ट्रॉफी लेकर पहुंचे वाघा बॉर्डर तो भारतीय फैंस बोले, 'लीग क्रिकेट की ट्रॉफी बॉर्डर पर ले आए'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 25, 2023, 12:27 PM IST

Haris Rauf at Wagah Border With PSL Trophy

Haris Rauf Wagah Border: इस साल PSL लाहौर कलंदर्स ने जीता है और हारिस रउफ इसे लेकर वाघा बॉर्डर पहुंच गए. भारतीय फैंस को यह अच्छा नही लगा है.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) का खिताब इस साल लाहौर कलंदर्स ने जीता है. हारिस रउफ ट्रॉफी लेकर वाघा बॉर्डर पर पहुंच गए. यह वीडियो उनकी फ्रेंचाइजी ने भी शेयर किया जिसके बाद भारतीय फैंस जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. कुछ यूजर्स कह रहे हैं यहां कहां उठकर चले आए तो कुछ ने पीएसएल की प्राइज मनी को लेकर भी मजाक उड़ाया. देखें पाकिस्तानी पेसर का सोशल मीडिया पर कैसे मजाक उड़ रहा है. 

सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़ाया मजाक
हारिस रउफ की इस हरकत पर भारतीय फैंस खूब मजे ले रहे हैं और मजाक उड़ा रहे हैं. दरअसल लाहौर कलंदर्स ने वाघा बॉर्डर से तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है. 

यह भी पढ़ें: SA Vs WI: एडन मार्करम की टीम करेगी हल्ला बोल या वेस्टइंडीज देगी जोर का झटका, भारत में यहां देखें लाइव 

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि पीएसएल ट्रॉफी को वाघा बॉर्डर लेकर आने का क्या मतलब है, यह कोई वर्ल्ड कप ट्रॉफी तो नहीं है.

यह भी पढ़ें: 'खत्म हो सकता है बुमराह का करियर', BCCI फिटनेस के लिए कर रहा ये कोशिश, पढ़िए लेटेस्ट रिपोर्ट

एक यूजर ने कहा कि अगर गलती से ICC की ट्रॉफी जीत जाएं तो शायद पूरे मुल्क को ुटाकर घूमने लगेंगे.

कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि आईपीएल में खेलने का पाकिस्तानी खिलाड़ियों का सपना कभी पूरा नहीं होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

psl 2023 Lahore Qalandars haris rauf latest cricket news cricket news