PSL 2023 Qualifiers: शाहीन अफरीदी या रिजवान में से जो जीतेगा टॉस उसका फाइनल का टिकट पक्का, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 15, 2023, 06:18 PM IST

Lahore Lahore Qalandars vs Multan Sultans Qualifier

Gaddafi Stadium Pitch Analysis: लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच पहला क्वालिफायर मैच है. इस मुकाबले में पिच और टॉस की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर है. बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में लाहौर कलंदर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस के बीच पहला क्वालिफायर मैच खेला जाएगा. जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी.  इस मुकाबले में टॉस की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है. जानें लाहौर की पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले क्या करना चुनेगी और कैसी है मुकाबले के लिए तैयार पिच. 

Lahore Lahore Qalandars vs Multan Sultans Qualifier
लाहौर कलंदर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस के बीच पीएसएल (PSL 2023) का पहला क्वालिफायर मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह शाहीन शाह अफरीदी (LHQ) का होमग्राउंड भी है. यहां की पिच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा अच्छा विकल्प है. अब तक हुए 6 मुकाबले में चेज करने वाली टीम को हार मिली है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग का ही फैसला ले सकती है. बल्लेबाजों को पहली पारी में अच्छा ग्रिप मिलेगा और सब-कॉन्टिनेंट के पारंपरिक ग्राउंड की तरह यहां बाउंड्री ज्यादा बड़ी नहीं है. दोनों ही टीमों में पावर हिटर्स हैं और इसलिए हाई स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: 'Shubman Gill को कोई नहीं हटा सकता' टीम इंडिया में चलती थी जिसकी 'दादागिरी' उसने कही बड़ी बात

शाहीन अफरीदी बनाम मोहम्मद रिजवान का मुकाबला 
इस मैच की बात करें तो इसे शाहीन अफरीदी बनाम मोहम्मद रिजवान भी कहा जा रहा है. लाहौर कलंदर्स डिफेंडिंग चैंपियन है और कप्तान शाहीन अफरीदी के पास लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतने का मौका है. मोहम्मद रिजवान की टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में उतार चढ़ाव भरा रहा है लेकिन आखिर में वह प्वाइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर रहने में कामयाब हुए हैं. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. 

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant ने स्विमिंग पूल से शेयर किया वीडियो, कैप्शन में समझाया जिंदगी का सबसे बड़ा फलसफा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.