PSL 2023: लीग स्टेज में आखिरी बार मैदान पर उतरेंगी पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद युनाइटेड, जानें भारत में कहां देखें लाइव

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 12, 2023, 02:01 PM IST

psl 2023 live streaming india islamabad united vs peshawar zalmi isu psz live telecast babar azam shadab khan

Pakistan Super League 2023 के प्लेऑफ्स की चारों टीमें तय हो गई हैं. आप बाबर आजम की पेशावर जाल्मी इस्लामाबाद युनाइडेट का सामना करने उतरेगी.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) 2023 के 29वें मुकाबले में इस्लामाबाद युनाइटेड (Islamabad United) और पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) की टीमें आमने सामने होंगी. दोनों टीमों ने प्लेऑफ्स में अपनी जगह पक्की कर ली है. ऐसे में नॉकआउट से पहले दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खुद को आंकने की कोशिश करेंगी. बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम हर सीजन के प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है और लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में मचाया कोहली ने कोहराम, 1200 दिन बाद जड़ा टेस्ट में शतक  

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (Pakistan Super League) का 29वां मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा. इस मैच में बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी और शाबाद खान की अगुवाई वाली इस्लामाबाद युनाइटेड आमने-सामने होंगी. भारत में इस मैच को दोपहर 7.30 बजे से लाइव देखा जा सकता है. भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास पीएसएल 2023 के प्रसारण अधिकार हैं. सोनी और सोनी सिक्स HD चैनल पर भारत में इस लीग का सीधा प्रसारण होगा. सोनी लिव ऐप और फैनकोड पर भी इस मैच को लाइव देखा जा सकता है.

इस्लामाबाद यूनाइटेड की पूरी टीम

आजम खान (विकेटकीपर), शादाब खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो, मुबसिर खान, आसिफ अली, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, फजलहक फारूकी, रुम्मन रईस, सोहैब मकसूद, जीशान ज़मीर , हसन नवाज, अबरार अहमद और टॉम करन.

पेशावर जाल्मी की पूरी टीम

बाबर आजम (कप्तान), हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर), सईम अयूब, मोहम्मद हारिस, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, अजमतुल्लाह उमरजई, उस्मान कादिर, वहाब रियाज, मुजीब उर रहमान, अरशद इकबाल, आमेर जमाल, जेम्स नीशम, सलमान इरशाद, दानिश अजीज, शेरफेन रदरफोर्ड, सूफियान मुकीम, खुर्रम शहजाद और साद मसूद.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.